Terrorist Attacks In Jammu Kashmir
इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Terrorist Attacks In Jammu Kashmir जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों ने दो जगह हमला कर सरपंच की हत्या कर दी। पंच का मामला कुलगाम (Kulgam) जिले के कोलपोरा संडरु इलाके कल देर रात का है। दूसरा हमला अवंतीपुरा (Avantipura) में थाने को निशाना बनाकर किया गया। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने थाने पर ग्रेनेड फेंका। दोनों वारदातों के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। अलग-अलग जगह इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन जारी है।
आतंकियों ने सरपंच को सीने में मारी गोली
आतंकी हमले में मारे गए सरपंच की पहचान मोहम्मद युसुफ डार उर्फ सरपंच के रूप में हुई है। गोली लगते ही डार जमीन पर गिर गए। इसके बाद आतंकी उन्हें डेड समझकर मौके से भाग निकले। फिर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद लेकर युसुुफ डार को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर के अनुसार सरपंच को छाती में गोलियां लगी थी।
अवंतीपुरा में हुए ग्रेनेड हमले में कोई हताहत नहीं
पुलिस ने बताया कि सरपंच को उनके घर से कुछ दूरी पर गोली मारी गई। मोहम्मद युसुफ डार निर्दलीय सरपंच थे। पुलिस ने घटना के बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ की है और मिली जानकारी के आधार आधार पर आतंकियों को दबोचने के लिए कोलपोरा व आसपास के इलाकों में सर्च आॅपरेशन चल रहा है। आवंतीपुरा में थाने के अंदर खुली जगह पर ग्रेनेड गिरा और धमाके के साथ यह फट गया। हमले मे कोई नुक्सान नहीं हुआ है।
Also Read : Lashkar E Taiba Terrorist Arrested : हथियार-गोला बारूद बरामद सहित लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार
Connect With Us : Twitter Facebook