Terrorist Hideout Busted
इंडिया न्यूज़ : श्रीनगर।
Terrorist Hideout Busted आतंकियों ने सुरक्षा बलों की नजर से बचने के लिए जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके में एक खाई खोद डाली थी। वे वारदात को अंजाम देने के बाद उस खाई में छिप जाते थे।
घटना अवंतीपुरा के बंदरपुरा इलाके की है। पुलवामा व अवंतीपुरा पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ अभियान के दौरान बंदरपुरा इलाके के एक बाग में बनाए गए इस आतंकी ठिकाने का पता लगा लिया। आतंकी इलाके में वारदात को अंजाम देने के बाद इस पनाहगाह में छिप जाते थे। सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किए हैं।
घाटी में नाम मात्र रह गए हैं आतंकी
गौरतलब है कि सुरक्षा बल लगातार आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल कर रहे हैं। इस कारण घाटी में सक्रिय आतंकियों की संख्या नाममात्र रह गई है। इसी कारण सीमा पार बौखलाहट बढ़ गई है। यह हर कोई देश जानता है कि पाकिस्तान की भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता है और उसने इसके लिए ट्रेनिंग कैंप भी खोले हैं।
टारगेट किलिंग को हथियार बनाने लगे हैं आतंकी
आतंकियों की संख्या में काफी कटौती हो चुकी है ऐसे में आतंकी अब अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के मकसद से टारगेट किलिंग को अपना हथियार बनाने में जुटे हैं। हालांकि सुरक्षाबल और स्थानीय पुलिस आतंकियों के इन नापाक मंसूबों को विफल करने में पूरी तरह मुस्तैद हैं।