Terrorist Organization TTP v/s Pak Army

 

इंडिया न्यूज़, इस्लामाबाद:

Terrorist Organization TTP v/s Pak Army पाकिस्तान(Pakistan) के पाले हुए आतंकी संगठन(Terrorist organization TTP) अब पाक आर्मी के लिए ही सिरदर्द बनते जा रहे हैं। पाकिस्तानी आतंकी संगठन और पाक सरकार के बीच चल रहे मतभेद के कारण अब टीटीपी (TTP)ने पाक फौज के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। टीटीपी के आतंकी पाकिस्तानी जवानों(Pakistan Army) को स्नाइपर गन(sniper gun) के जरिए शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो आतंकी संगठन ने जारी किया है जिसमें यह सब दर्शाया गया है।

Terrorist Organization TTP v/s Pak Army

Read More: Terrorist Attack in Pakistan बलूचिस्तान आतंकी हमले में 10 जवान मरे, मुठभेड़ में एक आतंकी भी ढेर

आधुनिक हथियारों से लैस हैं टीटीपी के आतंकी

आतंकी संगठन टीटीपी ने एक वीडियो में दिखाया है कि उसके पास अत्याधुनिक हथियारों की भरमार है। टीटीपी के आतंकी अफगानिस्तान सीमा से सटे पाकिस्तान एरिया में पाक आर्मी को निशाना बनाते हुए दिखाए गए हैं। स्नाइपर गन का सहारा लेते हुए आतंकी रात के समय भी सटीक निशाना लगाते हुए दिख रहे हैं।

आधुनिक हथियारों से लैस हैं टीटीपी के आतंकी

Read More: Blast in Lahore लाहौरी गेट धमाके में 4 की मौत 25 गंभीर रूप से घायल

टीटीपी और इमरान खान की जुगलबंदी से परेशान पाकिस्तानी आवाम

बता दें कि पाकिस्तान में आर्मी स्कूल पर हमला भी टीटीपी ने ही किया था। जिसमें कई निर्दोष बच्चों की जान चली गई थी। तब इस संगठन को प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन गत वर्ष इमरान सरकार ने यह प्रतिबंध हटाते हुए संगठन को प्रतिबंध मुक्त कर दिया। अब एक बार फिर से टीटीपी ने आग उगलना शुरू कर दिया है। अब वह पाकिस्तानी आर्मी को शिकार बना रहा है।

टीटीपी और इमरान खान की जुगलबंदी से परेशान पाकिस्तानी आवाम

Read More: Terrorist Attack in Pak बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना कैंपों पर किया हमला, 50 सैनिक मरे

Connect With Us : Twitter Facebook