India News (इंडिया न्यूज़),अजय जांडियाल,जम्मू कश्मीर: ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इलाक़े में कुछ संदिग्ध हरकत के बाद जम्मू और कश्मीर के पूंछ जिले के खानेतर टॉप और शींद्रा क्षेत्र में तैनात होने वाली पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों के संदेह को देखते हुए जंगल के इलाक़े में बड़ा तलाशी अभियान की शुरुआत की है। ताकि अगर इस इलाक़े में कोई भी आतंकी हो तो उसका सफ़ाया किया जा सके।
इससे पहले 18 जुलाई 2023 को भारतीय सेना ने इसी इलाक़े में आतंकियों के विरुद चलाये गये एक ऑपरेशन में चार आतंकियों में एक मार गिराया था। जबकि 16 और 17 जुलाई को भी सेना ने पूँछ के ही चका दा बाग इलाक़े में LoC से गुस्पेठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया था। पूँछ में पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की तरफ़ से लगातार आतंकी गतिविधियों को तेज करने के पर्यास किए जा रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षाबल स्तर्क हैं। ताकि पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने की हर कोशिश को नाकाम किया जा सके।
लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास स्थित पूंछ जिले का यह क्षेत्र तरह तरह की कठिनाईयों से भरा हुआ है, और यह इलाक़ा आतंकवादियों के लिए सीमा पार करने का पसंदीदा रास्ता रहा है। सुरक्षा बलों के नियमित प्रयासों ने ऐसे घुसपैठियों को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई है, और आम लोगों की रक्षा और जम्मू कश्मीर में शांति को क़ायम रखने के लिए सुरक्षाबलों के जवान हमेशा तैयार रहते हैं।
वहीं जानकारी के मुताबिक़ राजौरी और पूंछ ज़िले में 8 से 10 आतंकियों की मौजूदगी की खबर है, जिनके आगे के लिए लगातार तलाशी अभियान जारी है। वही सुरक्षाबलों की तरफ़ से लगातार इस क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि इस सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करें और जो भी संदेहजनक गतिविधि या व्यक्ति उन्हें दिखे, तो उसकी जानकारी तुरंत सुरक्षाबलों को दें।
Also Read
India News (इंडिया न्यूज)Aligarh Court on Mitchell Marsh: 2023 आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप की…
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मेरठ में एक मां को उस समय मुश्किलों…
India News (इंडिया न्यूज)BPSC Candidates Protest: पटना के गर्दनीबाग में चल रहे BPSC अभ्यर्थियों के…
Pakistan: पाकिस्तान में 9 मई 2023 को दंगे हुए थे। ये दंगे पूर्व पीएम इमरान…
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए लगाए…