India News (इंडिया न्यूज़), Asaduddin Owaisi On Article 370 Abrogation, नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के चार साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर बीत दिन शनिवार, 5 अगस्त को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। ओवैसी ने कहा, “हमारे तीन सैनिकों को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने मार डाला और आप उनके (पाकिस्तान) साथ विश्व कप मैच खेलेंगे। इस बात पर क्यों हंगामा नहीं हो रहा, क्योंकि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, बीजेपी की सरकार है।”
एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जनवरी 2021 से लेकर मई 2023 तक जम्मू-कश्मीर में 251 आतंकी घटनाएं हुई हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए हैं। ये सब क्या हो रहा है।”
AIMIM प्रमुख का बीजेपी पर निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, “इससे पहले भी 2021 में हमारे पांच जवान शहीद हुए थे और हम फिर पाकिस्तान के साथ मैच खेलने गए थे।” बता दें कि, 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था। इसके साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर व लद्दाख में विभाजित कर दिया था।
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे पर दिया बड़ा बयान
इसके अलावा ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे को लेकर भी असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा, “एक बार जब ज्ञानवापी एएसआई रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाएगी, तो कौन जानता है कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी? आशा है कि न तो 23 दिसंबर और न ही 6 दिसंबर की पुनरावृत्ति होगी। पूजा स्थल अधिनियम की पवित्रता के संबंध में अयोध्या फैसले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का अनादर नहीं किया जाना चाहिए। आशा यह है कि एक हजार बाबरियों के लिए फ्लडगेट्स नहीं खोले जायेंगे।”
- आज अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च करेंगे पीएम मोदी, देशभर के 508 स्टेशनों का होगा नवीनीकरण
- Emergency Landing:दिल्ली से रांची जा रही फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिग, तेज कंपन को किया गया महसूस