India News (इंडिया न्यूज), Terror Attack In Bandipura : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया है। यह हमला 14 आरआर के कैंप पर किया गया। जानकारी के मुताबिक, तीन से चार आतंकियों ने कैंप पर फायरिंग की है। ड्यूटी पर तैनात सतर्क जवानों ने भी आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की है। फिलहाल एसओजी पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस अधिकारियों को शक है कि तीन से चार आतंकी हैं। सेना ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, घाटी में आतंकी लगातार प्रवासी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। बडगाम में भी शुक्रवार को 2 प्रवासी मजदूरों को गोली मारी गई। दोनों घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आतंकियों ने जिन लोगों को निशाना बनाया है, वे दोनों यूपी के रहने वाले हैं। 20 वर्षीय उस्मान मलिक और 25 वर्षीय सूफियान सहारनपुर के रहने वाले हैं। उस्मान के हाथ और सूफियान के पैर में गोली लगी है।

खुल गया दिल्ली शहादरा डबल मर्डर केस का राज, एक-एक डिटेल आया सामने…सुन कांप जाएगी रूह

‘घुसपैठ की फिराक में हैं आतंकी’

सेना ने पहले ही जानकारी दी है कि सीमा पार स्थित आतंकी कैंपों में 50 से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं जो जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में हैं। अधिकारी ने कहा था कि सेना इस चुनौती को लेकर पूरी तरह सतर्क है और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देगी. मीडिया से बात करते हुए सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के एक गांव के पास वन क्षेत्र में छिपे दो आतंकवादियों को मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने मार गिराया, जिससे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 27 घंटे तक चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई. अधिकारी ने कहा, घुसपैठ का पैटर्न हर गुजरते साल के साथ बदल जाता है, खासकर बर्फबारी के दौरान और हम चुनौती के लिए तैयार हैं. यह भी कहा गया है कि सेना आतंकवादियों को नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाने देगी.

ईरान और इजरायल के बीच छिड़ेगा युद्ध! जो अब तक नहीं हुआ वो होगा अब, अमेरिका और भारत के छूटे पसीने!