Terrorists’ Plans Failed सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया आरडीएक्स बरामद
इंडिया न्यूज़, श्रीनगर:
5 kg IED recovered to target security forces on Srinagar highway: श्रीनगर में आज सुबह सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां श्रीनगर हाईवे पर वानपोर इलाके में सड़क किनारे सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए करीब 5 किलो आरडीएक्स (5 kg IED recovered)दबा कर रखा गया था। जिसे सुरक्षाबलों ने ढूंढ कर (failed the plans of the terrorists) विफल कर दिया। उसके बाद लंबी दूरी तक हाईवे पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों का कहना है कि अगर समय रहते इसे निष्क्रिय न किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मजबूत खुफिया तंत्र से मिली जानकारी Security forces failed the plans of the terrorists
RDX recovered to target the security forces failed the plans of the terrorists: सुरक्षाबलों को अपने खुफिया नेटवर्क से जानकारी मिली थी कि श्रीनगर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नियत से वानपोर हाईवे पर षडयंत्र रचा जा रहा है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया की गहनता से तलाशी ली। लेकिन कुछ नहीं मिला उसके बाद सुरक्षाबलों ने बम निरोधी दस्ते की मदद लेते हुए सड़क किनार को खंगालना शुरू किया। तब जाकर एक जगह जमीन खोद कर दबाई गई (5 kg IED recovered) आईडी बरामद की।
संयुक्त टीम ने चलाया तलाशी अभियान 5 kg IED recovered Srinagar highway During the search operation
Security forces failed the plans of the terrorists: जम्मू कश्मीर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने मिली जानकारी के आधार पर बिछाई गई आईईडी को तलाशने का अभियान चलाया। इस दौरान यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। उसके बाद हाईवे पर तलाशी अभियान चलाया गया तो एक जगह हाल ही में खोदी गई मिट्टी जैसा कुछ दिखाई दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सतर्कता बरतते हुए (5 kg IED recovered) आईईडी को न सिर्फ बाहर निकाल कर निष्क्रिय कर दिया बल्कि आतंकियों के मंसूबे को फेल कर दिया।
Connect With Us : Twitter Facebook