इंडिया न्यूज़, श्रीनगर:
5 kg IED recovered to target security forces on Srinagar highway: श्रीनगर में आज सुबह सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां श्रीनगर हाईवे पर वानपोर इलाके में सड़क किनारे सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए करीब 5 किलो आरडीएक्स (5 kg IED recovered)दबा कर रखा गया था। जिसे सुरक्षाबलों ने ढूंढ कर (failed the plans of the terrorists) विफल कर दिया। उसके बाद लंबी दूरी तक हाईवे पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों का कहना है कि अगर समय रहते इसे निष्क्रिय न किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
RDX recovered to target the security forces failed the plans of the terrorists: सुरक्षाबलों को अपने खुफिया नेटवर्क से जानकारी मिली थी कि श्रीनगर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नियत से वानपोर हाईवे पर षडयंत्र रचा जा रहा है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया की गहनता से तलाशी ली। लेकिन कुछ नहीं मिला उसके बाद सुरक्षाबलों ने बम निरोधी दस्ते की मदद लेते हुए सड़क किनार को खंगालना शुरू किया। तब जाकर एक जगह जमीन खोद कर दबाई गई (5 kg IED recovered) आईडी बरामद की।
Security forces failed the plans of the terrorists: जम्मू कश्मीर पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने मिली जानकारी के आधार पर बिछाई गई आईईडी को तलाशने का अभियान चलाया। इस दौरान यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। उसके बाद हाईवे पर तलाशी अभियान चलाया गया तो एक जगह हाल ही में खोदी गई मिट्टी जैसा कुछ दिखाई दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सतर्कता बरतते हुए (5 kg IED recovered) आईईडी को न सिर्फ बाहर निकाल कर निष्क्रिय कर दिया बल्कि आतंकियों के मंसूबे को फेल कर दिया।
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन…
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…
Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: पहली बार ईरान के मशहद में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक या गई है। एक तरफ तेज गेंदबाज…
India News (इंडिया न्यूज)up news: मैनपुरी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो…