India News (इंडिया न्यूज), Thailand Girls in Spa Center: रांची के सर्कुलर रोड स्थित ली डिजायर कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित बैंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे शनिवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी किया और देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया। इस छापेमारी में तीन विदेशी समेत 8 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस की छापेमारी के बाद स्पा सेंटर में अफरातफरी मच गई, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
पुलिस की इस छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में बने एक स्पोशल कमरे में कई लोग आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामान जिसमे 13 मोबाइल फोन, लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना पर सिटी डीएसपी कुमार वेंकटेश रमन के नेतृत्व में लालपुर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की। लालपुर थाना प्रभारी आदिकांत महतो के बयान पर मामला दर्ज कर उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया।
पुलिस की गिरफ्तारी में स्पा संचालक दिल्ली के छतरपुर निवासी गौरव अग्रवाल, साउथ-वेस्ट दिल्ली के सदरपुर निवासी एक महिला, थाईलैंड निवासी तीन, पश्चिम बंगाल की निवासी दो और रांची निवासी एक महिला शामिल इसमे शामिल है। वहीं, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, पुंदाग रोड, जोड़ा तालाब रोड और अपर बाजार इलाके में रहने वाले ग्राहकों को जेल भेजा गया है। इधर, स्पा संचालक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।
बता दें कि, 1 लाख रुपये तक की फीस देकर लोग बैंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर के सदस्य बनते थे। यह फीस सालाना थी। स्पा चलाने वाले गौरव अग्रवाल ने ग्राहकों को स्पा में दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए दो तरह के पैकेज बना रखे थे। इनमें से एक पैकेज 17 हजार से एक लाख रुपये और दूसरा तीन से 15 हजार रुपये तक का था। मिली जानकारी में बताया गया कि खुद को थाईलैंड निवासी बताने वाली तीन महिलाओं के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस जांच के बाद ही पता चलेगा कि जेल भेजी गई तीनों महिलाएं वास्तव में थाईलैंड की निवासी हैं या फिर नहीं।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बस पलटने से 2 की गई जान, 16 घायल-IndiaNews
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…