इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Gold Smuggling): कस्टम विभाग की एअर इंटेलिजेंस यूनिट ने केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर करीब 2 किलो सोना एक यात्री से जब्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के उनुसार मालाप्पुरम का रहने वाला अब्दुल नाम का आरोपी यात्री करीब 2 किलो सोने को अपने पैरों में बांधकर सोने की तस्करी कर रहा था। जिसे एअर इंटेलिजेंस यूनिट ने जब्त कर लिया है, जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 85 लाख रुपए है।

वहीं कस्टम विभाग का कहना है कि जांच के दौरान दो आयताकार पैकेटों में कंपाउंड फॉर्म में सोना आरोपी यात्री अपने पैरों में टेप से बांधकर ले जा रहा था, हालांकि जांच के दौरान उसे एअर इंटेलिजेंस यूनिट ने पकड़ लिया और सोने को जब्त कर लिया है। जब्त किया गया सोना 1978.89 ग्राम पाया गया है, जिसकी कीमत करीब 85 लाख रुपए है।

बता दें कि कस्टम विभाग द्वारा सोने की तस्करी पकड़ने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने  कोच्चि एयरपोर्ट पर ही दो घरेलू यात्रियों को फर्जी पासपोर्ट और 2 करोड़ रुपये से अधिक सोने के साथ गिरफ्तार किया था।

Also Read: शुभमन गिल की बहन शहनील गिल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेहद ही हॉट मिनी स्कर्ट में तस्वीर , सारा तेंदुलकर ने किया रिएक्ट