Weather Alert: राजधानी की हवा हर दिन हो रही जहरीली, इन राज्यों में होगी बारिश-बर्फबारी

Weather Alert: दिल्ली वासियों को जहरीली हवा से राहत मिलने के कोई भी आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और NCR में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद ही खराब श्रेणी में रह सकता है। दरअसल, दिल्ली में धुंध की मोटी चादर नजर आ रही है। इसी के साथ ही अगर हम पूर्वोत्तर की बात करें तो मानसून सक्रिय होने के कारण केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। सिर्फ इतना ही नहीं कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी यानी कि उत्तर से दक्षिण भारत तक मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है।

आपको बता दें एक तरफ जहां दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर समेत हिमाचल में बर्फबारी का मौसम बना हुआ है जबकि दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है वही यूपी बिहार जैसे राज्य में ठिठुरन बढ़ने लगी है।

यहां जारी है बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार कराईकल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और पुडुचेरी समेत देश के कई अन्य  हिस्सों में उत्तर-पूर्वी मानसून के सक्रिय होने के कारण आज भी जोरदार बारिश होने के आसार हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इन इलाकों में अभी आने वाले तीन-चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गिलगित-बाल्टिस्तान और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इन इलाकों में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होगी और ठंड बढ़ेगी। उत्तराखंड और पंजाब में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

यूपी-बिहार में बदल रहा मौसम का मिजाज

बता दे कि, बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तेजी से बदलाव दिख रहा है। उत्तर भारत के इलाकों में अब तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। बिहार से लेकर यूपी और दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है और हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा ह।  दिल्ली में तो सुबह-सुबह धुंध की मोटी चादर दिखती है।

राजधानी की हवा हो रही जहरीली

दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट जारी है। नोएडा में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 393 दर्ज किया गया। वहीं, गुरुग्राम में हवा (318) की गुणवत्ता, साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के पास भी हवा की गुणवत्ता (333)। दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई वर्तमान में 346 पर है।

आज इन इलाकों में होगी बारिश-बर्फबारी

मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, आज तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में बारिश हो सकती है। वहीं गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।  जबकि दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है।

Also Read: Election Commission: आज 12 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, गुजरात चुनाव की तारीखों का होगा एलान

Akanksha Gupta

Recent Posts

Himachal News: समेज के आपदा प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा, सुक्खू सरकार ने अतिरिक्त मदद देने का किया ऐलान

India News HP(इंडिया न्यूज़),Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित समेज और बागी…

16 mins ago

बिहार में जेडीयू नेता की हत्या से मचा हड़कंप, हमलावरों ने मृतक को दिन दहाड़े बनाया अपना निशाना

India News (इंडिया न्यूज़)Bihar news: बिहार के नालंदा में जेडीयू नेता की अज्ञात ने गोली…

19 mins ago