मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर ले जा रही एम्बुलेंस हुई खराब, कार्यकर्ताओं ने अमर रहें के लगाए नारे

Mulayam Singh Yadav Passed Away: उत्तर प्रदेश के के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज सोमवार को निधन हो गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह ने 82 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली है। उनका पार्थिव शरीर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डीएनडी होते हुए सैफई के लिए निकल गया। बता दें कि सैफई के लिए निकली एम्बुलेंस में मथुरा में खराबी आ गई। एम्बुलेंस से अचानक धुआं निकलता हुआ देखकर उसे रास्ते में रोक दिया गया।

पार्थिव शरीर ले जा रही एम्बुलेंस में आई खराबी

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर ले जा रही एम्बुलेंस के मथुरा में रुकने की वजह से समाजवादी पार्टी के नेताओं का काफिला भी वहां रूक गया। एम्बुलेंस ठीक होने के बाद पूरा काफिला मथुरा से सैफई के लिए रवाना हो गया है। यमुना एक्सप्रेस वे पर एम्बुलेंस के पहुंचने के कुछ देर बाद ही एम्बुलेंस में खराबी आ गई।

एम्बुलेंस ठीक होने के 3 मिनट बाद निकला काफिला

बता दें कि मांट टोल पर भी एम्बुलेंस में ये समस्या आई। वृंदावन कट पर डीजल डलवाने के बाद जैसे ही वहां से एम्बुलेंस यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंची, वैसे ही उससे धुआं निकलने लगा। जिसके बाद एम्बुलेंस को रोक लिया गया। एम्बुलेंस के ठीक होने के करीब 3 मिनट बाद सपा कार्यकर्ताओं का काफिला आगे के लिए रवाना हुआ।

मुलायम सिंह अमर रहें के लगे नारे

ने यमुना एक्सप्रेस वे के वृंदावन कट और मांट टोल पर मथुरा के लोगों ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। हालांकि इस दौरान एम्बुलेंस का गेट नहीं खोला गया। डिसके चलते लोगों ने एम्बुलेंस पर ही फूल चढ़ा कर मुलायम सिंह के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि मांट टोल पर सपाइयों ने धरती पुत्र मुलायम सिंह अमर रहें के नारे लगाए।

पेट्रोल पंप पर गाड़ी से उतरे अखिलेश यादव

जानकारी दे दें कि सपा कार्यकर्ताओं की कुछ गाड़ियों में वृंदावन कट पर पेट्रोल-डीजल डलवाया गया। इस दौरान करीब 12 मिनट के लिए काफिला यहां पर रूका रहा। अखिलेश यादव भी इस दौरान अपनी गाड़ी से उतरे। यहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह अमर रहें आदि नारे लगाए। साथ ही एम्बुलेंस पर फूल अर्पित किए। इस दौरान भी एंबुलेंस का गेट नहीं खोला गया। अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव आदि इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर रखे एम्बुलेंस के साथ 300 गाड़ियां चली।

Also Read: 1992 में किया था समाजवादी पार्टी का गठन, बीजेपी के समर्थन से बने थे पहली बार सीएम

Also Read: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया शोक, अखिलेश यादव को लिखा पत्र

Akanksha Gupta

Share
Published by
Akanksha Gupta

Recent Posts

ट्रंप को लेकर बाबा बंगा ने की डरा देने वाली भविष्यवाणी, सच हुआ तो दुनिया के सबसे ताकतवर देश में मच जाएगी तबाही

India News (इंडिया न्यूज),Baba Venga dangerous prediction:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत…

10 hours ago

शिक्षक भर्ती में 20 हजार पदवृद्धि की मांग, भोपाल में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

India News MP (इंडिया न्यूज़),MP Protest: कोरोना काल के बाद 1 बार फिर भोपाल में…

10 hours ago