India News (इंडिया न्यूज),Viral News:सोशल मीडिया पर खबर खूब वायरल हो रही है। बता दें एक बीमार कर्मचारी ने अपने बॉस से छुट्टी मांगी तो बॉस ने सबूत मांगा। कर्मचारी ने जब फोटो खींचकर दी तो बॉस भी दंग रह गए। इसकी चर्चा हर जगह हो रही है। कई बार कर्मचारी बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी मांगते हैं, इससे बॉस भी परेशान हो जाते हैं। हालांकि अब एक बॉस छुट्टी मांगने वाले से सबूत मांगकर बुरे फंस गए।
दरअसल मरीज ने दावा किया था कि उसे बवासीर है। इसकी वजह से उसे बैठने और खड़े होने में दिक्कत हो रही है। बॉस को इस बात पर यकीन नहीं हुआ। बॉस को लगा कि कर्मचारी झूठ बोल रहा है। इसके बाद बॉस ने कर्मचारी से बीमारी का सबूत दिखाने को कहा, इस पर कर्मचारी भी परेशान हो गया और उसने बवासीर की फोटो खींचकर बॉस को भेज दी।
रेडिट पर पोस्ट लिखते हुए कर्मचारी ने कहा, ‘मैंने आज बॉस को फोन किया और बताया कि मुझे बवासीर है और मैं ऑफिस नहीं आ सकता। मेरे मैनेजर ने कहा कि मुझे उन्हें सबूत भेजने की जरूरत है, इसलिए मैंने उन्हें ढेर के साथ एक तस्वीर भेजी।” फोटो भेजने के बाद कर्मचारी ने आगे लिखा, “अब मैं यह सोचकर चिंतित हूं कि क्या मैंने उन्हें तस्वीर भेजकर (जो उन्होंने मांगी थी) कंपनी के किसी नियम या कानून का उल्लंघन किया है। अगर वह उन्हें बताते हैं, तो क्या मैं एचआर या पुलिस के साथ परेशानी में पड़ सकता हूं?”
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कई लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। एक ने लिखा कि अब यह बॉस किसी कर्मचारी से सबूत मांगने की गलती नहीं करेगा। एक अन्य ने लिखा कि आपको पहले से पता होना चाहिए कि आप बीमार होने वाले हैं और उन्हें सात दिन पहले सूचित करें। एक अन्य ने लिखा कि क्या ऐसा परेशान करने वाला बॉस कभी कंपनी को सफल बना सकता है? एक ने लिखा कि मुझे लगता है कि इन दिनों ऐसी स्थितियां पैदा हो गई हैं और लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar news: बिहार उपचुनाव में 3 विधानसभा सीट गंवाने के बाद…
Sunny Leone: सीन की शूटिंग के बाद, वह लगभग 30 मिनट तक रोती रहीं।
Why Foam Come Out From Soap: आपने देखा होगा कि कपड़े धोते वक्त, नहाते समय…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के उत्तर-पूर्वी…
India Richest Village: आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे…
Causes Of Liver Inflammation: लिवर में सूजन, जिसे चिकित्सा की भाषा में हेपेटाइटिस (Hepatitis) कहा…