इंडिया न्यूज़
उम्र का असर स्किन पर ही नहीं हमारी हेल्थ पर भी पड़ता है तो एजिंग प्रोसेस को स्लो करने के लिए सिर्फ बाहरी तौर पर देखरेख ही काफी नहीं होती बल्कि अंदरूनी केयर भी जरूरी है जैसे- कुछ एक सप्लीमेंट्स लेना।
फिश ऑयल एक ऐसा सप्लीमेंट है जो हमारी सेहत के लिए कई मायनों में जरूरी है खासतौर से बढ़ती उम्र में। बढ़ती उम्र का असर हमारी हड्डियों से लेकर दिमाग पर नजर आने लगता है और अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया गया तो और कई दूसरी बीमारियां जकड़ने लगती हैं। ऐसे में बॉडी को हर तरह से फिट रखने के लिए खाने के अलावा अलग से भी सप्लीमेंट्स की जरूरत पड़ती है जिसमें से एक है फिश ऑयल…
1. हड्डियों को बनाता है स्ट्रॉन्ग (Bones Strong)
बढ़ती उम्र में हड्डियों के टूट-फूट का भी बहुत खतरा रहता है क्योंकि ये उम्र के साथ कमजोर होती जाती हैं खासतौर से महिलाओं में ये परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है। तो ऐसे में फिश ऑयल लेने से काफी हद तक ये परेशानियां दूर रहती हैं।
2. ब्रेन को रखता है हेल्दी (brain healthy)
बढ़ती उम्र का असर आपका दिमाग पर न पड़े इसके लिए फिश ऑयल लेना आज से ही शुरू कर दें।
दरअसल फिश ऑयल में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं जो आपके ब्रेन को एक्टिव और हेल्दी बनाए रखने का काम करता है।
3. इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार (increasing immunity)
अगर आपका इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग है तो कई तरह की संक्रामक बीमारियों पास भी नहीं फटकतीं।
कोविड के बाद से इम्यूनिटी को लेकर लोग ज्यादा सजग हो गए हैं, तो इसे चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए फिश ऑयल लेना काफी हेल्पफुल रहेगा।
4. स्किन को बनाता है बेहतर (Skin Better)
स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए उसकी बहुत ज्यादा केयर करनी पड़ती है जिसमें अच्छा खानपान और एक्सरसाइज़ दो सबसे जरूरी चीज़ें हैं।
और क्योंकि स्किन हमारे बॉडी का सबसे बड़ा ऑर्गन है तो ऐसे में इसके देखभाल को इग्नोर भी नहीं किया जा सकता। तो हरी सब्जियां, फल, दूध, अंडे का तो रोजाना सेवन करें ही साथ ही साथ फिश ऑयल को भी इसमें शामिल करें। इसके रोजाना सेवन से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स दूर रहती है। और तो और बढ़ती उम्र के असर को भी कम करने में मददगार है फिश ऑयल।
Connect With Us : Twitter । Facebook