India News (इंडिया न्यूज),Viral News: इस समय लोग अपने जीवन के ज्यादातर चीज शोसल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। वहीं अगर कोई बड़ा फंक्शन जैसे की शादी या एनिवर्सरी हो तो लोग उसे सोशल मीडिया पर लाइव भी प्रसारित करते हैं। शादी तो छोड़िए आजकल कई लोग सुहागरात का वीडियो भी पोस्ट कर देते हैं और वो वीडियो वायरल हो जाता है। दूल्हा-दुल्हन का एक ऐसा ही सुहागरात का वीडियो वायरल हो रहा है।बता दें वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक तीसरा शख्स कैमरा लेकर अंदर दाखिल होता है। दुल्हन भी शादी के लहंगे में घूंघट डाले दूल्हे के ठीक सामने बैठी हुई है। दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे से मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं। अचानक एक शख्स वीडियो बनाने के लिए कैमरा लेकर कमरे में दाखिल होता है।

वीडियो वायरल

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जैसे ही तीसरा शख्स कमरे में दाखिल होता है, दुल्हन घबरा जाती है। हालांकि, दूल्हा बेड पर बैठे-बैठे तीसरे शख्स को घूरने लगता है. तीसरे शख्स को देखते ही दुल्हन अपना घूंघट ठीक करने लगती है. घूंघट के अंदर से दुल्हन का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन उसने उसे ठीक से ढका हुआ है।

ये कैसा ट्रेंड

हैरानी की बात यह है कि सुहागरात के इस वायरल वीडियो में कैमरामैन सिर्फ दुल्हन पर फोकस करता हुआ नजर आ रहा है, जबकि वह दूल्हे को फ्रेम से गायब कर देता है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, यह तुरंत वायरल हो गया। लोग हैरान हैं कि ऐसा कौन सा ट्रेंड चल पड़ा है कि लोग अपनी सुहागरात का वीडियो बनाने लगे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गोपाल स्टूडियो नाम की प्रोफाइल से शेयर किया गया है।

पुतिन के जाल में फंस गए इंटरनेशनल कोर्ट के जज…रुस की जेल में काटेंगे सजा! मामला जान UN के भी उड़े होश

हिंदू लड़की से शादी करने के बाद Adnaan Shaikh ने इंटर-कास्ट मैरिज को बताया नाजायज, बोले- ‘उनसे पैदा होने वाले बच्चे भी…’