India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Crime News:चंबा ब्लॉक के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की के साथ उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा होने पर आरोपी युवक राज्य से बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने भागने से पहले ही उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म

चंबा ब्लॉक के एक गांव निवासी महिला ने चंबा थाने में तहरीर देकर बताया कि वह पिछले बुधवार को किसी काम से नई टिहरी गई थी। उसकी 13 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। इस दौरान उसकी बेटी के चचेरे भाई बलवंत प्रकाश (27) ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जब वह घर आई तो उसकी बेटी चुप थी।

नाबालिग लड़की ने बताई आपबीती

जब उसने पूछा तो उसने आपबीती बताई। जिसके बाद उसने चंबा थाने में आरोपी बलवंत के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। चंबा थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान सूचना मिली कि वह नागनी के पास किसी वाहन में बैठकर भागने की फिराक में है। लेकिन पुलिस ने उसे भागने से पहले ही कल देर शाम नागनी के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

CM योगी की वजह से हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव हारेगी BJP! अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

टिकट ना मिलने पर बुरी तरह रोने लगे कांग्रेस के विधायक, गांधी परिवार के दामाद के करीबी हैं ललित नागर , देखें वीडियो