India News (इंडिया न्यूज),Viral News: सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों के बीच झगड़े के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। वाहनों के प्रति अत्यधिक सावधानी के कारण लोग छोटी-छोटी बातों पर लड़ने लगते हैं। लेकिन इस बार जाम खुलवाने के लिए एक शख्स राइफल लेकर सड़क पर आ जाता है। इसके बाद वह जो करता है, पूरा नजारा कैमरे में कैद हो जाता है। कानपुर के इस वायरल वीडियो में दबंग शख्स हाथ में राइफल लेकर आता है। और बिना समय गंवाए वह उस शख्स के पास पहुंच जाता है, जिसकी गाड़ी की वजह से जाम लगा है। इसके बाद वह उसके साथ गाली-गलौज और हाथापाई करने लगता है।
दबंग शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस रोडरेज झड़प पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और दबंग शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो में एक शख्स सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी करके फूल खरीदता नजर आ रहा है। इस दौरान आस-पास खड़े लोग उससे गाड़ी हटाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। लेकिन वह बेफिक्र होकर खरीदारी में व्यस्त है। इसी दौरान एक दबंग शख्स मौके पर आ जाता है। हाथ में राइफल लेकर शख्स गाली-गलौज करने वाले शख्स के पास पहुंच जाता है। फिर कहासुनी के बाद वह हाथापाई करने लगता है। इस दौरान 3-4 लोग किसी तरह राइफल वाले भैया को समझाकर वहां से भेजते हैं। क्लिप में वाहन की वजह से एक 4 पहिया वाहन और एक बस जाम में फंसी देखी जा सकती है। इसके अलावा सड़क पर अन्य वाहन भी जाम में फंसे हुए हैं।
जमकर रिएक्शन दे रहे हैं यूजर्स
कानपुर में रोड रेज की इस घटना पर कमेंट सेक्शन एक के बाद एक प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ है। एक शख्स ने लिखा- इस घेरे में बहुत खतरनाक लोग हैं। दूसरे ने कहा कि पुलिस को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कल को कोई बड़ी घटना हो जाए तो रोने का कोई फायदा नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा कि भैया इस राइफल वाले को फूल लेने भेजो तो फूल फ्री में मिलते हैं। चौथे यूजर ने कहा कि ये भारत है, यहां हर कोई गुंडा बन जाता है।
दूसरे यूजर ने लिखा कि ये लोग नशा करके हंगामा करते हैं। पुलिस को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। ज्यादातर यूजर कमेंट सेक्शन में राइफल दिखाने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
रोड रेज की घटना इस वीडियो को @gharkekalesh ने X पर पोस्ट किया था, जिन्होंने लिखा था, “कानपुर में रोड रेज की एक आम घटना। एक कार जिसमें 4 लोग सवार थे। ड्राइवर फूल लेने के लिए बीच सड़क पर कार रोकता है। फिर आस-पास के लोग उससे कार हटाने के लिए कहते हैं। फिर असली बदमाश कार से बाहर आता है। वह मामले को अपने हाथ में ले लेता है।”