India News (इंडिया न्यूज), Reason Behind Dehradun Accident : सोमवार रात 11 नवंबर को देहरादून में हुए सड़क हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो देखकर लोग सहम गए। इस हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई। हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जिस कार में ये बच्चे बैठे थे उसके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे को हुए कई दिन हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कई सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अभी तक सामने नहीं आ पाए हैं। जैसे कि हादसे के वक्त बच्चे नशे में थे या नहीं? क्या उस वक्त बच्चे कार से रेस कर रहे थे? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी तक सामने नहीं आ पाए हैं। पुलिस इन सभी बातों की जांच कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर इन बच्चों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ये पार्टी करते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास हुआ। इस हादसे में 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें 3 लड़कियां और 3 लड़के थे। पता चला है कि देहरादून के पटाखा कारोबारी सुनील अग्रवाल के बेटे अतुल ने नई इनोवा कार खरीदने की खुशी में अपने 6 दोस्तों को पार्टी दी थी। हादसा इतना भयानक था कि कार की छत टूट गई और ड्राइवर के बगल में बैठे कुणाल कुकरेजा और उसके ठीक पीछे बैठी गुनीत के सिर कटकर सड़क पर गिर गए।
इस हादसे के बाद से कई तरह की अफवाहें सामने आई हैं। इसमें ओवरस्पीडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस ने इन सभी अफवाहों का खंडन किया है। सोशल मीडिया पर भी दावा किया जा रहा है कि कार ओवरस्पीड थी और ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ। वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बीएमडब्ल्यू से रेस के दावों को निराधार बताया है। पुलिस के मुताबिक जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शराब पीकर गाड़ी चलाने की सच्चाई सामने आएगी।
इसके अलावा पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कार की सीसीटीवी फुटेज चेक की है, जिसमें कार बेहद धीमी गति से चलती नजर आ रही है। यानी ओवर स्पीडिंग की बात में कोई सच्चाई नहीं है।
MH-HC-ADANI-PETITION: मुंबई, 16 दिसंबर बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को अक्षय ऊर्जा और ताप विद्युत…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में लोकायुक्त ने आज दो…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली…
Chinese Spy: ब्रिटेन की एक अदालत ने कथित चीनी जासूस की पहचान उजागर की है,…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh Jobs: हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज और ग्रामीण विकास…
India News (इंडिया न्यूज),Baba Mahakal Mandir: उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में एक साल में रिकॉर्ड आय…