इंडिया न्यूज (India News), Suvendu Adhikari On Mamata Banerjee, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सियासत तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इर्द-गिर्द ही घूमती हुई दिखाई देती है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बीजेपी नेता अपने चित परिचित अंदाज में अक्सर हमला बोलते रहते हैं। एक बार फिर से हां देखने को मिल रहा है। एक बार फिर बीजेपी के नेता और प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल की हालत यूक्रेन से भी ज्यादा खराब है।”

अवैध पटाखों के कारण कई लोगों ने गंवाई जान

दरअसल, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का ये बयान उस वक्त सामने आया है जब राज्य में अवैध पटाखों के कारण कई जगहों पर लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। जिसे लेकर प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही ये आरोप लगाया है कि अवैध पटाखों के नियंत्रण पर बंगाल की सरकार पूरी तरह से विफल रही है। राज्य सरकार के कार्रवाई न करने के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

शुभेंदु ने यूक्रेन से की बंगाल की तुलना

न्यूज एंजेसी ANI से बातचीत में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की तुलना यूक्रेन में युद्ध से हुए हालात से की है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल की हालत यूक्रेन से भी खराब है। यूक्रेन में उतना धमाका नहीं हो रहा है, जितने बंगाल में हो रहे हैं। भले ही वहां स्थिति थोड़ी शांत हो गई हो लेकिन अब बंगाल में विस्फोट हो रहे हैं।”

हफ्ते भर में प्रदेश में हुए 3 बड़े धमाके

बंगाल के बीरभूम जिले में हाल ही में एक धमाका हुआ। जिसमे पता चली कि ये धमाका TMC नेता के घर पर हुआ था। जिसे लेकर खूब बवाल हुआ था। जिसके बाद रविवार, 21 मई को ऐसा ही एक धमाका दक्षिण 24 परगना जिले में हुआ था। जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 16 मई को पूर्वी मेदिनीपुर में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ था। जिसमें मौके पर ही 1 दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से राज्य की सियासत गरमा गई है। बीजेपी लगभग हर मोर्चे पर ममता सरकार को घेरने में लगी हुई है।

शुभेंदु ने अभिषेक बनर्जी को भी घेरा

इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने अवैध पटाखों के मुद्दे के साथ-साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी निशाना साथ है।। उन्होंने कहा, “शिक्षा भर्ती घोटाले के आरोपी अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है जिसकी सुनवाई 26 मई को है लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि कानून सबके लिए बराबर है।” ED और CBI का जिक्र करते हुए शुभेंदु ने कहा कि, “शारदा चिट फंड घोटाले में ममता बनर्जी को जांच एजेंसी ने क्यों छोड़ दिया? साथ ही उनके भतीजे को कोयला और गाय तस्करी में क्लीन चिट दे दी।”

Also Read: व्हाइट हाउस के पास बैरीकेड से ट्रक के टकराने पर अफरा-तफरी का माहौल, नजदीकी होटल कराया गया खाली