Dalai Lama Kiss Row: तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बच्चे को किस करने वाले वीडियो पर विवाद होने के बाद दलाई लामा ने आज सोमवार, 10 अप्रैल को माफी मांगी है। दलाई लामा ने माफी मांगते हुए कहा है कि उनके शब्दों से यदि भावनाएं आहत हुई हैं तो वह बच्चे, उसके परिवार और दोस्तों से माफी मांगते हैं। दलाई लामा वीडियो में कथित रूप से एक बच्चे से अपनी जीभ को चूसने के लिए कहते हैं। जिस पर विवाद पैदा हो गया।
वायरल हो रहा दलाई लामा का वीडियो
आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के दो मिनट पांच सेकेंड के इस वीडियो में वह बच्चे को ऐसे अच्छे इंसानों को देखने के लिए कहते हैं जो शांति और खुशी पैदा करते हैं। साथ ही उन लोगों का अनुसरण नहीं करने को कहते हैं जो दूसरों की हत्या करते हैं। आज सोमवार को जारी बयान में यह कहा गया कि एक वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहा है जिसमें दलाई लामा से एक बच्चा पूछता है कि क्या वह उससे गले मिल सकते हैं।
“दुनियाभर में मित्रों से माफी मांगना चाहेंगे”
जारी किए गए बयान के अनुसार, “दलाई लामा के शब्दों से भावनाएं आहत हुई हैं तो वह बच्चे, उसके परिवार और दुनियाभर में मित्रों से माफी मांगना चाहेंगे।” बयान में ये भी कहा गया है कि अक्सर दलाई लामा मासूम और चंचल तरीके से उन लोगों से चुटकी लेते हैं जो लोग उनसे मिलने आते हैं। यह सब सार्वजनिक तौर पर और कैमरों के सामने होता है। बयान में ये भी कहा गया है कि उन्हें इस घटना पर खेद है।
सोशल मीडिया पर वीडियो की आलोचना
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसपर आपत्ति जताई थी। इससे पहले साल 2019 में दलाई लामा ने ये बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि उनकी उत्तराधिकारी अगर एक महिला होती है तो उन्हेंबेहद आकर्षक होना चाहिए। दलाई लामा ने अपने इस बयान के लिए बाद में माफी भी मांगी थी।