India News ( इंडिया न्यूज़ ) Madhuri Dixit : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों अपनी एक फिल्म को लेकर काफी लाइमलाइट में बनी हुई है। माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में खराब सीन देकर भी ऑडिएंस के साथ- साथ क्रिटिक्स की भी तारीफें बटोरी हैं। वहीं, एक फिल्म के सीन के लिए माधुरी दीक्षित से डायरेक्टर ने कुछ ऐसी मांग रख दी थी, कि जिसे सुनकर ही माधुरी दीक्षित को गुस्सा आ गया था। हम बात कर रहे है फिल्म शनाख्त (Shanakht) की, जो कुछ करण की वजह से रिलीज नहीं हुई थी। बता दें, फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद ने माधुरी दीक्षित को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है और उसमें बताया है, की यह किस्सा फिल्म शनाख्त के दौरान का है जो रिलीज ही नहीं हो पाई थी।
डायरेक्टर टीनू आनंद ने किया चौंकाने वाला खुलासा
ये फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद ने खुद शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि माधुरी दीक्षित को सिर्फ ब्रा पहनकर सीन करना था। आगे डायरेक्टर ने बताया ‘मैंने माधुरी को पूरा सीन सुनाया था और उनसे पहले ही कहा था कि तुम्हें अपना ब्लाउज हटाकर सीन देने होंगे, और पहली बार तुम्हें लोग ब्रा में देखेंगे। जिसके लिए एक्ट्रेस ने साफ इनकार कर दिया और डायरेक्टर को भी खूब बुरा सुनाया था।
इस फिल्म के लिए पहले हो गई थी राजी : माधुरी दीक्षित
डायरेक्टर टीनू आनंद की इस सीन डिमांड पर पहले तो माधुरी दीक्षित ने हां कर दी थी, लेकिन जब शूटिंग की बारी आई तो उन्होंने पुरे डायलॉग और सीन सुनकर तुरंत ही मना कर दिया।इस बात पर डायरेक्टर टीनू आनंद और माधुरी दीक्षित के बीच खूब बहस चली थी। जिसके बाद डायरेक्टर टीनू आनंद ने माधुरी से बैग पैक कर जाने को कह दिया था।
ये भी पढ़े– Kusha Kapila :पति के साथ तलाक पर कुशा कपिला का बयान कहा-घाव के निशान जल्द मिट जाएंगे