India News (इंडिया न्यूज) Badrinath Dham, उत्तराखंड: चार धाम में से एक बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज गुरुवार को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। मंदिर के कपाट खोलने की प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी हैं। सैकड़ों श्रद्धालु अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचें हैं। आज मंदिर के कपाट खुलने के दौरान बदरीनाथ धाम में करीब 20 हजार तीर्थयात्रियों के शामिल होने की उम्मीद है।