India News(इंडिया न्यूज), Varanasi: सावन का महीना चल रहा है, भोलेनाथ के भक्त इस वक्त कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं। खासकर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करते हैं। ऐसे में देश की कई सड़कें हैं जिन पर जाम लग जाता है और उससे पहले एडवाइजरी जारी कर दी जाती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी कल रूट डायवर्जन के आदेश जारी किए गए हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Sawan Third Somwar 2024: सावन का तीसरा सोमवार है खास, इस दिन करें शिवशम्भु को प्रसन्न, जानें विशेष पूजा विधि

वाराणसी में कल रूट डायवर्जन

सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं। खासकर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर 4 की ओर जाने वाले मैदागिन रोड पर पूरी तरह से नो व्हीकल जोन निर्धारित किया जाएगा।

IND vs SL 2nd ODI Live Score: श्रीलंका को लगा पहला झटका, Pathum Nissanka हुए आउट

एडवाइजरी जारी

यहां किसी भी वाहन को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा वाराणसी के गदौलिया चौराहे से काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 1 और 4 के लिए नो व्हीकल जोन निर्धारित किया गया है। वाराणसी के शहरी क्षेत्र में मुख्य रूप से बेनियाबाग से गोदौलिया जाने वाले मार्ग पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं गुरुबाग से लक्सा गदौलिया जाने वाले मार्ग पर बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे।