India News (इंडिया न्यूज),Meerut Murder Case:मेरठ में सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला जेल में हैं। करीब एक सप्ताह से उनसे मिलने कोई नहीं आया था। मुस्कान के परिवार ने पहले ही मुस्कान से मिलने से मना कर दिया था। लेकिन अब साहिल की नानी उससे मिलने जेल जरूर गईं। बुधवार को जब वह जिला कारागार पहुंचीं तो भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि साहिल की मां का 17 साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने साहिल का ख्याल रखने को कहा था। यह कहते-कहते साहिल की नानी रोने लगीं।

साहिल की मां को लेकर कही ये बात

नानी ने कहा कि देखो, आज साहिल जेल में है और उस पर हत्या का आरोप लगा है। नानी ने रुआंसी आवाज में कहा- साहिल की मां की किडनी खराब होने से मौत हो गई थी। उसका एक पोता था, वह भी अभी जेल में है। साहिल की नानी जब जेल में साहिल से मिलने गईं तो उन्होंने साहिल को केले और नमकीन दिए।

साहिल ने नानी से कही ये बात

साहिल की नानी ने साहिल से पूछा कि वह कैसा है, साहिल ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है, कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा- तुम डेढ़ महीने बाद ही मुझसे मिलने आना। ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। कभी किसी के लिए, कभी किसी और के लिए दादी ने कहा- साहिल की मां की मौत के बाद उसके पिता भी मेरठ छोड़कर बाहर चले गए। वहां से पैसे भेजते थे। या फिर अपने बच्चों से मिलने आते थे, वह भी कभी-कभार।

नानी ने घर को लेकर किया बड़ा खुलासा

साहिल के पिता नीरज ने साहिल और उसकी दादी को रहने के लिए एक मकान दिया था। साहिल की देखभाल उसकी नानी  ही करती थी। नानी का कहना है कि उन्होंने ही साहिल को पाला है। अब साहिल जेल में है तो वह उस घर में नहीं जाती। कभी किसी के घर तो कभी किसी रिश्तेदार के घर रह रही है। इस बार भी साहिल की नानी उससे मिलने मुजफ्फरनगर से मेरठ आई। सौरभ की हत्या पर जताया दुख सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल की नानी ने पत्रकारों के सामने आकर कहा- मुझे सौरभ की हत्या का बहुत दुख है। उन्होंने कहा कि मुझे साहिल के जेल जाने का उतना दुख नहीं है, जितना सौरभ की हत्या का है। साहिल की नानी को शक है कि मुस्कान ने उसे फंसाया है।

4 बच्चों की काट डाली गर्दन, फिर खुद इस तरह ली जान, आखिर क्यों राक्षस बना पिता, हालत देख दादा जी की कांप उठी रूह

पत्नी के प्रेमी की रस्ते से काटा हटाने की कोशिस! ऐसी साजिश जिसे जान उड़ गए सब के होश