इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बीते पिछले सप्ताह राजधानी दिल्ली में गर्मी से कुछ राहत थी, लेकिन आज सोमवार से फिर दिल्ली में गर्मी का दौर शुरू चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक नौ मई से हीटवेव शुरू हो जाएगी जो पूरे सप्ताह रहेगी इसी बात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘असानी’ को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस तूफान के मद्देनजर मंगलवार से शुक्रवार के बीच पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बारिश की आशंका है। तूफान का असर झारखंड और बिहार में भी नजर आ सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि पिछले कुछ दिनों से राहत के बाद आने वाले दिनों में महाराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है।
आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तापमान में लगातार वृद्धि होगी और कुछ इलाकों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच सकता है। आने वाले दिनों में दिन के समय 30 से 40 किमी की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की भविष्यवाणी की है।
राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी रहने के बीच प्रदेश में रविवार को बांसवाड़ा और बाड़मेर सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। जहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक बांसवाडा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू में लू चलने की संभावना जताई है।
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने आशंका जताई जा रही है। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई बारिश की वजह से मौसम में नमी बढ़ी है आने वाले तीन से चार दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा।
मौसम विभाग की मानें तो असानी चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ पर पड़ सकता है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार हवा की दिशा में परिवर्तन होगा। इसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। यानी छत्तीसगढ़ में पारा गिरेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने ‘असानी’ की गति और तीव्रता के अपने पूवार्नुमान में कहा, इसके बाद गंभीर चक्रवाती तूफान के बुधवार को भयानक चक्रवाती तूफान में बदलने और गुरुवार तक गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। यह प्रणाली ओडिशा या आंध्र प्रदेश में नहीं आएगी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात पूर्वी तट के समानांतर चलेगा और मंगलवार शाम से बारिश होने का कारण बनेगा। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने कहा कि राज्य सरकार ने बचाव अभियान के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…