The idol of Shri Ram-Sita : अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की तैयारियां जोरों पर है। मंदिर का 40 प्रतिशत निर्माणकार्य पूरा हो चुका है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों की माने तो इस साल के अंत तक निर्माण के कार्य को 90 प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। इस बीच खबर सामने आई है कि भगवान श्रीराम और सीता के लिए जिस शिला से मूर्ति बनाई जानी है वह नेपाल के शालिग्राम नदी से लाई जा रही है।
दावा है कि ये शिलाएं करीब 6 करोड़ साल पुरानी हैं। दो शिलाएं हैं जिसमें से एक शिला का वजन 26 टन जबकि दूसरे का 14 टन है। शिला को शालिग्राम नदी से निकाले जाने से पहले क्षमा- याचना की गई। जिसके फलस्वरूप पूजा व अनुष्ठान के बाद ट्रक में इसे लोड कर सड़क के रास्ते अयोध्या लाया जा रहा है। इसकी जानकारी के बाद रास्ते में इसके दर्शन व स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। 2 फरवरी तक इसके अयोध्या पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार इसे लाने से पहले भारतीय जियोलॉजिकल और ऑर्किलॉजिकल विशेषज्ञों की टीम नेपाल के शालिग्रामी नदी जाकर शिला की जांच की। इसके बाद विशेषज्ञों की टीम के देखरेख में इसे नदी से निकाला गया। शुभ दिन तय कर शिला को बसंत पंचमी के दिन नेपाल से रवाना किया गया। शिला नेपाल से बिहार होते हुए 2 फरवरी को गोपालगंज होकर उत्तरप्रदेश में प्रवेश करेगी।
7 दिवसीय इस यात्रा के दौरान शिला के अयोध्या आगमन से पहले 51 जगहों पर पूजा व अर्चना की जाएगी। यह यात्रा 2 फरवरी को अयोध्या में प्रवेश करेंगी लेकिन इससे पहले नेपाल के गलेश्वर महादेव मंदिर में जिसके बाद जनकपुर सहित बिहार के कई धार्मिक जगहों पर पूजा व अनुष्ठान के बाद 31 जनवरी को गोपालगंज होकर UP में प्रवेश करेंगी। इस यात्रा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, कारसेवक व नेपाल के कई गणमान्य अतिथि सहित 100 से ज्यादा साधु-संत साथ चल रहें हैं।
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…