India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक सब-इंस्पेक्टर द्वारा एक युवक को बेल्ट से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी का है, जो बिना रुके एक युवक को बेल्ट और जूतों से पीटते नजर आ रहे हैं। सब-इंस्पेक्टर ने 10 सेकेंड में 10 बार युवक को बेल्ट से पीटने का रिकॉर्ड बनाया है।
उनके पास खड़ा एक सिपाही इस पूरी घटना का तमाशा देखता नजर आ रहा है। वीडियो को गेट के पास खड़े एक शख्स ने चुपके से अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने सब-इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया, हालांकि कहा जा रहा है कि वीडियो 2 महीने पुराना है।
वीडियो बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा चौकी का है, हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सब-इंस्पेक्टर किस वजह से इस युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। मामले में बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। और इस समय महेवा चौकी प्रभारी जगदीश भाटी छुट्टी पर गए हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि वीडियो 9 सितंबर 2024 का है। जिसमें पीटे गए युवक का नाम मयंक है। आरोप है कि वह शराब पीकर अपनी मां और बहन को पीटता है, गाली-गलौज करता है। युवक को जेल भेजा गया था। लेकिन वह बाहर आ चुका है। वीडियो किसने बनाया और कैसे वायरल हुआ, इसकी जांच अभी चल रही है। फिलहाल दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वहीं, तीन दिन पहले थाना चकरनगर क्षेत्र में टेनेट पीआरबी डायल 112 के एक पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया था। जिसमें एक छात्र से कहासुनी में सिपाही छात्रों को धमकाने के लिए पिस्टल निकाल लेता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहले उतारे कपड़े, गला घोंटकर की हत्या, फिर दफनाया, लेकिन धरती चीर कर गढ्ढे से बाहर निकल गई योगा टीचर
India News (इंडिया न्यूज),Saudi Arabia:दुनिया भर में 1.8 बिलियन से ज़्यादा मुसलमान रहते हैं। जो…
India News (इंडिया न्यूज),Baba Venga dangerous prediction:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत…
India News MP (इंडिया न्यूज़),MP Protest: कोरोना काल के बाद 1 बार फिर भोपाल में…
India News (इंडिया न्यूज),Prime Minister Justin Trudeau:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदलते नजर…
मिल गई पुरुषो की कमज़ोरी दूर करने वाली देसी चीज़, बिना घबराए ऐसे करे इस्तेमाल
India News (इंडिया न्यूज),CJI DY Chandrachud:कोर्ट रूम के बाहर कोर्ट के सवाल-जवाब कितने जीवंत होते…