इजरायली फिल्म मेकर और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 के जूरी हेड नादव लैपिड ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘प्रोपेगेंडा-वल्गर’ बताने के बाद विवादो में आ गए थे उनके बयान को लेकर हो रहे विवाद के बीच अब उन्होनें मांफी मांग ली है।
नादव के कमेंट की फिल्म की टीम ने की थी कड़ी निंदा
नादव लैपिड ने 22 नवंबर को गोवा में आयोजित IFFI 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कमेंट किया था जिसके बाद विवाद बढ़ गया फिल्म के राइटर-डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एक्टर अनुपम खेर और पल्लवी जोशी सहित द कश्मीर फाइल्स की टीम ने नादव की उनके बयान के लिए कड़े शब्दो में निंदा की थी।
पीड़ित लोगों का अपमान करना मकसद नहीं था- नादव लैपिड
नादव लैपिड ने अब कहा है, “मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता था, और मेरा उद्देश्य कभी भी पीड़ित लोगों या उनके रिश्तेदारों का अपमान करना नहीं था मैं पूरी तरह से पूरी तरह से माफी मांगता हूं उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पूरी जूरी की ओर से बात की थी नादव लैपिड ने यह भी कहा कि उनका कमेंट सिर्फ उनका नहीं था बल्कि उनके साथी ज्यूरिस्ट के विचारों को भी रिप्रेजेंट करता था।