पुलिस वैन के अंदर से चीख पड़ा कोलकाता डॉक्टर रेप केस का ‘हैवान’, ममता बनर्जी के बाद अब फंसेगा उनका ये खास शख्स?
India News (इंडिया न्यूज),Kolkata Doctor Case:आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने सोमवार को कोलकाता की एक अदालत से ले जाते समय दावा किया कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है। पुलिस वैन के अंदर से रॉय ने चिल्लाते हुए आरोप लगाया कि कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने उसके खिलाफ “पूरी साजिश रची”।रॉय ने यह बयान तब दिया जब मीडियाकर्मी उसका पीछा कर रहे थे।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में मुकदमा सोमवार को मुख्य आरोपी संजय रॉय को कोलकाता की एक अदालत में पेश किए जाने के बाद शुरू हुआ।अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास की अदालत में अदालती कार्यवाही बंद कमरे में चल रही है।रॉय पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), धारा 66 (मृत्यु का कारण बनने या लगातार वानस्पतिक अवस्था में लाने की सजा) और 103 (हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रॉय को कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ़्तार किया था, जिसके एक दिन बाद ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर का शव आरजी कर अस्पताल के सेमिनार रूम में मिला था। बाद में, कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली।