आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में मुकदमा सोमवार को मुख्य आरोपी संजय रॉय को कोलकाता की एक अदालत में पेश किए जाने के बाद शुरू हुआ।अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास की अदालत में अदालती कार्यवाही बंद कमरे में चल रही है।रॉय पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), धारा 66 (मृत्यु का कारण बनने या लगातार वानस्पतिक अवस्था में लाने की सजा) और 103 (हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रॉय को कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को गिरफ़्तार किया था, जिसके एक दिन बाद ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर का शव आरजी कर अस्पताल के सेमिनार रूम में मिला था। बाद में, कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली।

इस देश में सेक्स करने के लिए रात को 10 से 2 बजे तक बंद रहेगा बिजली और इंटनेट, सरकार उठाएगी सुहागरात का खर्च…बनने जा रही है आनोखी मिनिस्ट्री

खराब दांत और अजीब लुक्स को लेकर Vivian Dsena का उड़ाया मजाक, लोगों ने बताया तंबाकू लवर, भड़की बीवी ने दिया करार जवाब

इजरायली सेना ने हमास की क्रूरता का बेनकाब किया असली चेहरा, उल्टा लटकाकर मारे डंडे तो कभी लगाया करंट, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह