India News (इंडिया न्यूज), Dehradun Modern Madarsa : उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मार्च महीने में राजधानी देहरादून में सबसे मॉडर्न मदरसे का शुभारंभ करेंगे। इस मदरसे की खास बात ये है कि यहां पर बच्चे संस्कृत भी पढ़ेंगे। इसके अलावा इस मदरसे में आधुनिक तरीके से पढ़ाई कराई जाएगी। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से शुरू हुए इस मदरसे में और भी कई मॉडर्न फैसिलिटी देखने को मिलेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मदरसे के कैंपस को इस तरह से बनाया गया है कि वह देखने में देशभक्ति वाला लुक आए।

यही नहीं मदरसे में एंट्री करने पर दीवारों पर राष्ट्रवादी सोच की तस्वीर भी देखने को मिलती हैं। मदरसे में बच्चों को अच्छे से शिक्षा मिल सके इसके लिए स्मार्टक्लास रूम्स बनवाए गए हैं, जिनमें एलईडी स्क्रीन लगी हुई है।

‘इतना घटिया बाबा’…इस संत को जेल भेजने पर तुली हैं सपा सांसद प्रिया सरोज, ये पोस्ट देखकर हदें पार कर गया गुस्सा

संस्कृत भी पढ़ सकेंगे बच्चे

मॉडर्न मदरसे में बच्चे संस्कृत भी पढ़ सकेंगे। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के शादाब शम्स अध्यक्ष का कहना है कि एक ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर बच्चे मदरसे में संस्कृत को पढ़ सकेंगे। इसके अलावा यहां पर स्टूडेंट्स को रिटायर्ड फौजियों के जरिए क्लास दिलवाई जाएगी। जिससे वह एक राष्ट्रवादी सोच से रूबरू होंगे। वहीं बच्चों को मदरसे में सीबीएसई सलेबस के जरिए पढ़ाया जाएगा और इसके साथ ही मजहबी तालीम भी मुहैया कराई जाएगी। इसको लेकर पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। सरकार के इस फैसले का कई लोगों ने स्वागत किया है।

श्री राम, श्री कृष्णा के बारे में पढ़ाया जाएगा

इस मदरसे में श्री राम, श्री कृष्णा, महात्मा बुद्ध गुरु नानक, प्रभु ईसा मसीह, मोहम्मद साहब के साहब के साथ-साथ कई महान पुरुषों को पढ़ाया जाएगा। वहीं उत्तराखंड वक्फ बोर्ड मदरसा के चेयरमैन शादाब शम्स के मुताबिक देश में कई और ऐसे मदरसे खोले जाएंगे और वहां मॉडर्न पढ़ाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बच्चों को राष्ट्रवादी सोच के पाठ पढ़ाए जाएंगे।

लड़की के चक्कर में बेचारे बॉयफ्रेंड को मिली गंदी मौत…हत्यारों ने लाश के साथ बैठकर खाया खाना, कलेजा फाड़ देगा मुर्दे को ठिकाने लगाने का किस्सा