ओड़िशा। 24 दिसंबर को रूसी सांसद पावेल एंटोव (Pavel Antov) की होटल के तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मौत के बाद से ही पुलिस उलझी नजर आ रही है। कई सवालों का जवाब अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जैसे – किन परिस्थिति में उनका मौत हुआ, उनके साथ और कौन था, क्या हार्ट अटैक आया? अगर हां तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्या कहती है।
सामने आई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस के पास विसरा रिपोर्ट भी नहीं है। पुलिस पालेव एंटोव के मौत को आत्महत्या से जोड़ रही है। बता दें कि उनके साथ आए साथी की भी 2 दिन पहले मौत हो गई। जिसके बाद संदेश और गहरा गया है।
पुलिस का यह भी कहना है कि हो सकता है दोनों में झगड़ा हुआ हो। पुलिस ने बताया कि उनका कमरा भी बिखरा हुआ था, शराब की बोतलें थी, जो कि टूटी पड़ी थी। लेकिन इस सबके बीच जो सवाल है पुलिस इन सबके बावजूद सैंपल को सुरक्षित क्यों नहीं रखी। हालांकि इस पूरे मामले की जांच, क्राइम ब्रांच को दे दिया गया है।
फोरेंसिक एक्सपर्ट का कहना है कि जहां भी संदेह हो, विसरा के सैंपल को सुरक्षित रखना चाहिए। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि दो लोगों की रहस्यमयी मौत के बाद भी पुलिस ने विसरा नहीं संभाला। वहीं, ओडिशा हाई कोर्ट के वकील ने भी कहा, ”पुलिस और डॉक्टरों को नमूने रखने चाहिए थे। अगर यह स्पष्ट है कि किसी की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है तो केमिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है लेकिन जब कोई गवाह ही नहीं है तो कोई इतना निश्चित कैसे हो सकता है?”
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…