अब एक बिल्डर का नाम केस से जुड़ा, होगी जांच
इडिया न्यूज, प्रयागराज:
सोमवार शाम को संदिग्ध हालात में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी की मौत का मामला उलझता दिख रहा है। इस केस में यूपी पुलिस की जांच में सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है। अब एक बिल्डर का भी नाम सामने आ रहा है जिसकी भूमिका की जांच होगी। इससे पहले सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री का नाम भी सामने आया है जो आनंद गिरी के साथ मिलने के लिए बाघंबरी गद्दी जाया करता था। बता दें कि आनंद गिरी को हरिद्वार से हिरासत में लिया गया है और उसे इलाहाबाद लाया जा रहा है। दरअसल सुसाइड नोट में कुछ शिष्यों के नाम हैं जिसमें आनंद गिरी का नाम भी शामिल है।
Also Read: क्या शिष्य विवाद या मठ की संपत्ति रही Narendra Giri की मौत के कारण
महंत का जाना, संत समाज के लिए अपूर्णीय क्षति : योगी
इससे पहले महंत नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर का सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंतिम दर्शन किए हैं। उन्होंने कहा कि महंत जी का असमय जाना संत समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। संत समाज की मांग पर इस केस की उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है जांच की प्रक्रिया में कमिश्नर प्रयागराज, एडीजी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। यूपी पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
सीबीआई जांच की अर्जी दायर
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल वकील सुनील चौधरी ने हाईकोर्ट में लेटर पेटिशन दाखिल की अर्ज़ी में प्रयागराज के डीएम और एसएसपी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
Also Read : Mahant Narendra Giri की मौत के राज खोलेगी Post Mortem Report