We Women Want: वी वुमेन वांट (We Women Want) का नया ऐपिसोड बेहद दिलचस्प और बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह हम विवाह संस्था (Institution Of Marriage) और पितृसत्तात्मक अवधारणाओं (Patriarchal Concepts) पर खास बात की जाएगी। बता दें इस खास बात चीत को और भी खास बनाएंगी अनुराधा दास माथुर, डीन और फाउंडर वेदिका स्कॉलर्स प्रोग्राम फॉर वीमेन, शैली चोपड़ा फाउंडर शी द पीपल टीवी और डॉ सुमन खन्ना अग्रवाल।
महिलाएं अब अपनी आवाज क्यों ढूंढ रही हैं?
महिलाएं अब अपनी आवाज क्यों ढूंढ रही हैं ऐसे सवालों पर बात करते हुए पैनल में शामिल महिलाएं बताती है कि इसका एक कारण यह है कि उनमें से कई आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई हैं और काम और घर दोनों में संतुलन बना रही हैं। लेकिन इससे पहले कि कोई पारंपरिक विवाहों को त्याग दे, उसे विवाहित जीवन की सकारात्मकता, प्रतिबद्धता और वफादारी के महत्व पर भी गौर करने की जरूरत है।
यहां देखें शों
वी वुमेन वांट एक साप्ताहिक शो है जो उन मुद्दों की पड़ताल करता है जो ज्यादातर महिलाओं को जनसांख्यिकी से संबंधित हैं। शो में बॉडी शेमिंग, घरेलू हिंसा, महिलाओं की मदद करने वाले कानून (और जो नहीं करते हैं), महिलाओं के स्वास्थ्य से लेकर प्रजनन से लेकर मासिक धर्म तक स्तन कैंसर और आईवीएफ, एसिड अटैक सर्वाइवर्स, घरेलू हिंसा और महिलाओं की मदद करने वाले मुद्दों से निपटा गया है। कार्यस्थल। आईटीवी नेटवर्क की एसएनआर कार्यकारी संपादक प्रिया सहगल द्वारा संचालित यह शो तेजी से महिलाओं के लिए एक सहायता समूह बन रहा है।
ये भी पढ़ें – CBSE 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद PM Modi ने छात्रों को दी बधाई