देश

अधिकारी ने बांधा पायजामे का नाड़ा…उतारे ‘मंत्री जी’ के जूते, वायरल वीडियो को लेकर मचा हंगामा

India News (इंडिया न्यूज), Satish Chandra Dubey:केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के झारखंड दौरे के दौरान रविवार को एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे बीसीसीएल की कोयला परियोजनाओं का निरीक्षण करने धनबाद आए थे। मंत्री वेटिंग रूम में बैठकर अपने जूते उतार रहे थे। तभी बीसीसीएल के जीएम रैंक के एक अधिकारी झुके और अपना दूसरा जूता उतारने लगे। यह वाकया कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वाकया धनबाद में बीसीसीएल की मुनीडीह भूमिगत खदान के निरीक्षण के बाद हुआ। वीडियो में दिख रहे बीसीसीएल अधिकारी ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अधिकारी ने उतारे मंत्री जी का जूता

भूमिगत खदान से बाहर आने के बाद मंत्री दुबे मुनीडीह जीएम कार्यालय के वेटिंग रूम में गए। यहां मंत्री अपने जूते उतार रहे थे, तभी बीसीसीएल के एक अधिकारी ने उनका जूता उतारा और अपने हाथ से उठाकर किसी और को रखने के लिए दे दिया। इससे पहले एक अन्य अधिकारी ने मंत्री के पायजामे का नाड़ा ढीला होने पर बांध दिया था। हालांकि, बीसीसीएल अधिकारियों ने मीडिया को फोटो खींचने से मना किया, लेकिन तब तक पूरी घटना कैमरे में कैद हो चुकी थी।

माफी मांगने की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद धनबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है। धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए घटना पर आश्चर्य जताया है। उन्होंने बीसीसीएल अधिकारी का अपमान करने के लिए मंत्री से माफी मांगने की भी मांग की है।

मंत्री को चाटुकारिता का पुरस्कार देना चाहिए: संतोष सिंह

संतोष सिंह ने व्यंग्यात्मक लहजे में यह भी सुझाव दिया कि मंत्री को ‘चाटुकारिता के पुरस्कार’ के रूप में ‘सारे नियमों को ताक पर रखकर’ सीएमडी के पद पर अधिकारी को पदोन्नत करना चाहिए। यह पहली बार नहीं है कि किसी नेता के साथ ऐसा हुआ हो। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब अधिकारियों ने नेताओं के इर्द-गिर्द घूमकर उनकी चापलूसी की है। हालांकि, ऐसी घटनाएं लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं हैं।

‘हमारी संस्कृति खतरे में क्यों…’, असम सीएम हिमंत सरमा ने नमाज और मस्जिद पर उठाए गंभीर सवाल

Divyanshi Singh

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

23 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

48 minutes ago