India News (इंडिया न्यूज),Murshidabad Violence: वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद देश के कोने कोने में बवाल मचा हुआ है। जी हाँ कई राज्यों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है वहीँ बंगाल के मुर्शिदाबाद में इस प्रदर्शन ने आक्रमक रूप ले लिया है। दरअसल अब पश्चिम बंगाल हिंसक विरोध प्रदर्शनों का एक केंद्र बन चुका है। मुर्शिदाबाद में हिंसा कहीं न कहीं शांत होती नजर आ रही थी, वहीँ दूसरी तरफ हिंसा की आग राज्य के दूसरे जिले में देखने को मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, वक्फ संशोधन कानून को लेकर दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके में वक्फ को लेकर विरोध प्रदर्शन ने आक्रमक रूप ले लिया है। इस दौरान उन्मादी भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
CAA and waqf Protest
इस दौरान पुलिसवालों को इस प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी गई। वहीँ अब वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर खुफिया एजेंसियों ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में फैली हिंसा का पैटर्न साल 2019 में CAA के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों जैसा ही है। वहीँ उन्होंने ये भी कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंसा फैलाने के लिए उसी तरह प्लानिंग की गई जिस तरह CAA प्रदर्शन के समय की गई।
वहीँ अब पश्चिम बंगाल के एक और जिले में सोमवार को वक्फ कानून को लेकर तनाव बढ़ गया। वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ अचानक बौखला उठी और पुलिस पर हल्ला बोल दिया। वहीँ अब खुफिया सूत्रों ने बताया है कि वक्फ के खिलाफ चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन साल 2019 में पूरे भारत में CAA के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के जैसा ही है। बताया गया कि, टेलीग्राम, सिग्नल और व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर लोगों को इस प्रदर्शन के लिए उकसाया गया।
सबको पीछे छोड़ सऊदी अरब ने कर दिया खेला, इजरायल के पड़ोस में किया ऐसा काम, देख दंग रह गए ट्रंप