India News (इंडिया न्यूज),Banda News:बच्चे की हत्या के जुर्म में दुबई की अबूधाबी जेल में बंद मटौंध के गोयरा मुगली की शहजादी को 21 सितंबर को फांसी दी जाएगी। पिता ने बताया कि बेटी ने खुद फोन पर यह जानकारी दी है। पिता शब्बीर ने मीडिया को बताया कि शनिवार शाम दुबई की अबूधाबी जेल से उनकी बेटी का फोन आया।

21 सितंबर को होगी फांसी

फोन आते ही वह फूट-फूट कर रोने लगी। बोली, पापा मुझे बचा लो, 20 दिन बाद मुझे फांसी पर लटका देंगे। उसने बताया कि उसके पास जेल के कुछ गार्ड आए थे। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को तुम्हें फांसी पर लटका दिया जाएगा। तुम्हें सरकार को तीन कॉल करने की अनुमति है, तुम जिसे चाहो कॉल कर सकती हो। पिता ने कहा कि मेरी बेटी निर्दोष है। उसे कुछ लोग धोखे से ले गए और दुबई में बेच दिया।

Diabetes को नसों से निचोड़ने के लिए केवल कर लें ये एक उपाय, कईं बीमारियों का भी छोड़ देगी पीछा

पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्रवाई

बेटी ने बताया कि वहां उसके साथ अपराध हुआ, जिसका वह बयान नहीं कर सकती। इसकी रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर मटौंध थाने में दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शब्बीर कहते हैं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मानव तस्करी और धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

मुख्य आरोपी उजेर की जमानत याचिका हाईकोर्ट 12 जुलाई को खारिज कर चुका है। आदेश दिया कि आरोपी जमानत के लिए निचली अदालत जाए। इसके बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं है। अगर बेटी को फांसी लगी तो इसकी जिम्मेदार यहां की पुलिस होगी।

‘5 कीमो हो चुकी है और…’, Hina Khan ने अपने कैंसर के इलाज के बीच दिया हेल्थ अपडेट, देखें वीडियो