India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape and murder Case:कोलकाता रेप-मर्डर केस की मंगलवार (20 अगस्त 2024) को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज पर हुए हमले पर चिंता जताई। 15 अगस्त की रात को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर प्रदर्शन चल रहा था, उसी समय यहां करीब सात हजार लोगों ने हमला कर दिया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने राज्य सरकार और पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठाए। उन्होंने राज्य सरकार से पूछा कि ममता सरकार इतनी अनजान कैसे हो सकती है, जबकि इतना बड़ा प्रदर्शन चल रहा है।
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने मामले की सुनवाई की। ममता बनर्जी सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पेश हुए। जब उन्होंने कहा कि अस्पताल के बाहर 150 पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन जब सात हजार से ज्यादा लोगों ने वहां हमला किया तो और फोर्स की जरूरत थी। जब तक और फोर्स मिलती, तब तक घटना हो चुकी थी।
बार एंड बेंच के मुताबिक कपिल सिब्बल की दलील पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि ‘श्रीमान सिब्बल यह बहुत गंभीर मामला है… 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान की गई है। पश्चिम बंगाल सरकार इतनी अनजान कैसे हो सकती है, क्या उन्हें यह एहसास नहीं हुआ कि जब इतना बड़ा विरोध हो रहा है, तो एक दूसरा वर्ग भी होगा, जो आकर इसे रोकने की कोशिश करेगा। वहां महिला डॉक्टरों को पीटा गया और पुलिस वहां से भाग गई। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही महिला डॉक्टरों को उनके नाम से बुलाया जाता है और उन्हें धमकाया जाता है कि उनका भी वही हश्र होगा जो ट्रेनी महिला डॉक्टर का हुआ। तब पुलिस वहां क्या कर रही थी?’
सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि बताया जा रहा है कि भीड़ ने योजनाबद्ध तरीके से महिला और पुरुष डॉक्टरों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टरों की ओर से पेश वकील अपराजिता सिंह ने एक ईमेल का हवाला देकर पूरी घटना बताई है।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि यह ईमेल आरजी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर ने 19 अगस्त को भेजा था। वहां 700 डॉक्टर हैं, लेकिन अब सिर्फ 100 ही बचे हैं क्योंकि घटना के कारण बाकी लोग वहां से चले गए हैं। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि महिला डॉक्टरों पर हमला करने के लिए भीड़ ने सुनियोजित तरीके से हमला किया। चंद्रचूड़ ने सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
दरिंदों ने 100 साल की महिला को भी नहीं छोड़ा, केस पर हाईकोर्ट का फैसला चौंका देगा
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…
इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी से हड़कंप India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के चिनहट…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…