इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Moonwalker): शुक्रवार को 93 साल की उम्र में अमेरिकी के मशहूर अंतरिक्ष यात्री बज एल्ड्रिन ने चौथी शादी कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्विट कर दी हैं। बज एल्ड्रिन ने शादी 63 साल की डॉ. अंका फॉर से की हैं। बता दें 1969 में अपोलो 11 मिशन के तहत चांद पर सबसे पहले जाने वाले नील आर्मस्ट्रांग के साथ ही बज एल्ड्रिन भी चांद पर गए थे। नील आर्मस्ट्रांग के चांद पर उतरने के 19 मिनट बाद बज एल्ड्रिन ने चांद पर कदम रखा था।
बज एल्ड्रिन ने अपने जन्मदिन पर शादी कर के इस बाद की जानकारी ट्विटर पर पत्नी अंका के साथ की ट्विट कर दी है। फोटो के साथ ही उन्होंने लिखा- मेरे 93वें जन्मदिन के मौके पर मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपनी प्रेमिका डॉ. अंका फॉर के साथ शादी कर ली है। हमने लॉस एंजिलिस में एक छोटे समारोह में शादी की।
बज एल्ड्रिन के इस ट्विट को 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही रीट्विट कर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। एक यूजर ने बज के ट्विट को रीट्विट कर लिखा- आप जरूर चांद पर उतरने जैसा महसूस कर रहे होंगे। तो दूसरे ने लिखा- हैप्पी बर्थडे बज, आपको शादी के लिए शुभकामनाएं। मैं आपके लिए खुश हूं। हमेशा की तरह आपने स्टाइल में ऐसा किया।
बज एल्ड्रिन का ट्विट नीचे देखें
Also Read: अथिया लोकेश राहुल की मेहंदी- हल्दी आज, मुंबई में कल लेंगे सात फेरे