The Spirits of Miscreants Raised in UP सिपाही से लूटा असलहा, मारपीट कर फरार हुए बेखोफ बदमाश
इंडिया न्यूज, बिजनौर :
यूपी में के बिजनौर में बेखोफ बदमाशों ने एक पुलिस कर्मी से राइफल छीन ली। बताया जा रहा है कि उस समय पुलिस जवान अपने एक सहकर्मी के साथ भुतपुरी सड़क पर गिरी मैली को जेसीबी मशीन के जरिए हटवा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और मैली ले जा रहे ट्रक चालक के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। यह देख पुलिस जवान ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो बदमाशों ने ललित पर हमला कर दिया। पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट इस कद्र की कि जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद हमलावर पुलिसकर्मी की राइफल लेकर मौके से फरार हो गए। यह घटना सिपाही ललित कुमार के साथ मंगलवार रात को घटित हुई है। जवान की ड्यूटी भूतपुरी तिराहा थाना अफजलगढ़ में थी।
मारपीट का वीडियो वायरल video of assault goes viral
वायलर वीडियो में दो बदमाश पुलिसकर्मी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जवान ललित लहूलुहान हो गया। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस जवान के हाथ में पकड़ी राइफल छीनने की भरसक कोशिश की। एक हद तक तो पुलिसकर्मी ने उन्हें ऐसा करने से रोके रखा। लेकिन जब दूसरे बदमाश ने फिर से ललित पर हमला किया तो उसके हाथ से राइफल की पकड़ ढीली पड़ गई और बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
जांच में जुटी पुलिस police engaged in investigation
घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद घायल जवान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस जवान द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं।
Read More : Hunger for Money Made Air Hostess Drug Smuggler बेटी के डायपर में छिपा कर लाती थी ड्रग्स