India News (इंडिया न्यूज़), Martyr Captain Shubham: इस वक्त ना केवल उत्तर प्रदेश का आगरा जिला बल्कि पूरा देश गमगीन है। देश का शेर कैप्टन शुभम गुप्ता जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गएं। हर किसी की आंखे नम है। इसकी खबर जैसे ही घर वालो को मिली घर में मातम पसर गया। परिवार के सदस्य अपने बेटे शुभम गुप्ता के पार्थिव शरीर का घर आने का इंतजार कर रहे हैं। शुभम के पिता आगरा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसलर जिला आदलत में है।
देश के लाल शुभम गुप्ता राजौरी के बाजीमाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए। कभी फौजी के वर्दी में बेटे को देख पिता का सीन गर्व से फूला नहीं समाता था। शुभम के परिजन से साल शुभम की शादी के तैयारियों में जुटे हुए थे, तभी शुभम के शहीद होने की खबर आ गई। इसकी खबर जैसे ही घर वालों को मिली घर में कोहराम मच गया। शुभम की मां बेहोश हो गईं। आगरा से भाजपा सांसद केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चहार ने शहीद शुभम गुप्ता के परिवार के लोगों से मुलाकात की।
शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के भाई ऋषभ का कहना है कि उनके भाई को सिग्नल कोर में कमीशन मिला था। हालांकि, उन्होंने सिग्नल कोर छोड़ दिया और पैरा में शामिल हो गए। जब भी वह किसी गुप्त मिशन पर जाते थे तो उनका फोन बंद रहता था। देश के प्रति उनका जुनून अदभुत था। शहीद कैप्टन शुभम में शुरू से ही देश और सेना के प्रति एक अलग जुनून था। शुभम को बचपन से ही वर्दी पसंद थी।
आपको बता दें कि बुधवार को राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं। सेना को राजौरी में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहां दो आतंकवादी थे, सर्च ऑपरेशन के दौरान धर्मशाला प्रांत के बाजीमल जिले में आतंकियों की सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में दो अधिकारी और दो सैनिक मारे गये। सर्च ऑपरेशन में पैराट्रूपर्स और सेना की राष्ट्रीय राइफल ब्रिगेड के जवानों ने भी हिस्सा लिया, लेकिन आतंकियों पर घात लगाकर हमला किया गया। जैसे ही सेना करीब पहुंची, आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…