महाराष्ट्र में कोल्हापुर में गुरुवार और शुक्रवार को आधी रात को 3.9 की तेजी से आया भूकंप। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप 02.21 बजे आया है भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बताई जा रही है। इससे पहले बुधवार और गुरुवार की आधी रात को 3.4 की तेजी से भूकंप महसूस किया गया था।

एनसीएस ने किया ट्वीट।

एनसीएस ने ट्वीट किया कि “महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 171 किमी पूर्व में आज सुबह करीब 2:21 बजे 3.9 तीव्रता का भूकंप आया भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

पिछले तीन दिनों में 10 बार आ चुका है भूकंप।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिन में 10 बार भूकंप के झटके आए है। बुधवार की रात को भी जम्मू कश्मीर में एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बुधवार रात को जम्मू-कश्मीर में पहला भूकंप रात 11:04 बजे आया जिसकी तेजी 3.2 बताई जा रही है। दूसरा भूकंप रात 11:52 बजे आया इसकी तेजी 4.1 रही।

ये भी पढ़े-Press Conference of Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने कसा बीजेपी सरकार पर तंज, कहा- कमजोर पर बुलडोजर चलाने वाले क्यों हैं चीन मुद्दे पर चुप।