देश

आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं PM मोदी

Winter Session Of Parliament 2022: संसद का शीतकालीन सत्र आज बुधवार, 7 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। आज से इस सत्र की शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। इस शीतकालीन सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे। बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के एजेंडे में संसद के शीतकालीन सत्र के लिए 16 नए बिल शामिल हैं। इसके साथ ही बता दें कि पहले दिन लोकसभा उन सदस्यों को श्रद्धांजलि देगी जिनका निधन सत्र के दौरान हुआ है।

ये बिल होने हैं पास

आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार जिन 16 विधेयकों को पेश और पारित करवाना चाहती है, उनमें नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कमीशन बिल, जैव विविधता बिल, राष्ट्रीय दंत आयोग बिल, छावनियों के प्रशासन से जुड़ा कैंटोनमेंट बिल और वन संरक्षण बिल अहम हैं। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को संसद सत्र में याद किया जाएगा। लंबी बीमारी के बाद मुलायम सिंह यादव का अक्तूबर में निधन हो गया था।

मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं PM मोदी

इसके अलावा संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार सुबह मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं। पिछले साल सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने पत्रकारों को संबोधित किया था। इसके अलावा आपको बता दें कि आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संसद को संबोधित करेंगे।
Akanksha Gupta

Recent Posts

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

56 seconds ago