India News (इंडिया न्यूज), Manohar Lal Khattar: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब भी वोटिंग जारी है। कई आलाकमान नेता सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर जाकर वोट भी डाल आए। ऐसे में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेम नगर स्थित बूथ नंबर 182 पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि पहले मतदान, उसके बाद अपना काम करें। इस दौरान मनोहर लाल ने मीडिया से भी बातचीत करी और कहा कि करनाल कंफर्टेबल सीट, कांग्रेस में अफरा-तफरी, न नौ मन तेल होगा और न नाचेगी राधा। जी हाँ यह शब्द पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के थे। आइए जानते हैं की खट्टर ने यह बात किसके लिए की है।
- कांग्रेस पर खट्टर ने क्यों कसा तंज
- मतदान को लेकर खट्टर की अपील
Chhattisgarh Encounter: सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़! अब तक 31 नक्सली ढेर
कांग्रेस पर खट्टर ने क्यों कसा तंज
दरअसल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए ड्रग्स मामले पर मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस का मूल स्वभाव ऐसे लोगों को संरक्षण देना है। उन्होंने आगे कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि इतनी बड़ी खेप का परिणाम हरियाणा के युवाओं को नशे की ओर धकेलना है। खट्टर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, इसकी पूरी योजना है और इस प्रकार की योजना को हरियाणा की जनता पूरी तरह समझती है। जैसे नौकरियां बेचने की बात यह लोग खुलेआम करते हैं, आगे भी इसी तरह का काम करने के लिए लोग तैयारी में है, लेकिन न नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी।
मतदान को लेकर खट्टर की अपील
इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। और कहा है कि प्रशासन ने इसके लिए सभी व्यवस्था की हुई है। पहले भी हरियाणा में चुनाव हुए हैं और शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करनाल कंफर्टेबल सीट है और हम आसानी से यह सीट जीतेंगे। मनोहर लाल ने खुद यह बात कही कि 2014 में जो परिणाम था, उससे भी ज्यादा सीटें हम जीतेंगे। हमारा हनुमान 50 से ज्यादा सीटें जीतने का है। जनता के मन में क्या है यह बात सब जानते हैं, हम भी जानते हैं और आप भी जानते हैं। 8 अक्टूबर दोपहर तक सब कुछ सामने आ जाएगा।
HP Constable Recruitment: लिखित परीक्षा की चेकिंग में बदलाव, अब हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक