T-20 World Cup
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है लेकिन इसमें अभी और बदलाव हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल में ऐसे खिलाड़ी जो आउट आॅफ फार्म है और टी-20 वर्ल्ड कप में सिलेक्टिड है, उनका पत्ता कट सकता है। इसको लेकर शनिवार 9 अक्टूबर को सेलेक्शन कमेटी, बीससीआई, कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा के बीच बैठक होगी। इस बैठक में बीसीसीआई की ओर से जय शाह मौजूद रहेंगे। बता दें कि आईसीसी के नियम के अनुसार 10 अक्तूबर तक टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम बदली जा सकती है। ऐसे में शनिवार को होने वाली बैठक काफी अहम रहेगी।
आईपीएल 2021 में आज लीग मैच समाप्त हो रहे हैं और रविवार से प्लेआॅफ मैच शुरू होंगे। इस आईपीएल में हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार के खराब प्रदर्शन ने भारतीय चयनकतार्ओं की चिंता बढ़ाई है। इनकी जगह पर उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में शानदार प्रदर्शन किया है।
आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के इस सीजन में न तो अच्छी बल्लेबाजी की और न ही गेंदबाजी में उनका खास योगदान रहा है। जबकि आलराउंडर शार्दुल ठाकुन ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में चयनकर्ता हार्दिक पांडया की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर सकते हैं।
वहीं बात अगर विकेटकीपर की करें तो बल्लेबाज ईशान किशन का आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जबकि संजू सैमसन आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर हैं। इसलिए संजू सैमसन भी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो सकते हैं।
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…