India News (इंडिया न्यूज),Bageshwar Dham:बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। अब उनके बयान की हर जगह चर्चा हो रही है। देश में जातियों को लेकर उन्होंने कहा कि अब देश में सिर्फ दो जातियां होनी चाहिए- गरीब और अमीर। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय अपने गांव गढ़ा में हैं और उन्होंने नवरात्रि के नौ दिन गांव में रहकर माता रानी की पूजा-अर्चना की। इस बीच उन्होंने कथा के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह भारत से जातिवाद और छुआछूत जैसी बुराइयों को खत्म करेंगे। इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े।

जातिवाद को लेकर कही यह बात

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमने नौ दिनों में फैसला कर लिया है। भारत से जातिवाद, ऊंच-नीच और छुआछूत जैसी सभी चीजों को खत्म करना है। हमने फैसला किया है कि भारत में सभी के सरनेम होंगे लेकिन जाति सिर्फ हिंदू होगी।

खुद ही बनानी होगी सरकार

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर सरकार को जातियां बनाने का शौक है तो उसे दो जातियां बना देनी चाहिए- अमीर और गरीब। जिससे सबका भला हो सके। मुझे लगता है कि मौजूदा अंधविश्वास को इसी शक्ति से रोका जा सकता है। मेरा मानना ​​है कि हमें खुद ही सरकार बनानी होगी क्योंकि कोई भी सरकार ऐसा नहीं कर सकती। अब भारत की गली-गली में सिर्फ बजरंग बली का ही बोल चलेगा। मेरे कहने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। आप सभी को यह लड़ाई लड़नी होगी।

‘मुस्लिम घर में घुसा हिंदू लड़का, उखाड़ फेंका इस्लामिक झंड़ा और फिर…’, कैसे शुरु हुई बहराइच हिंसा, सामने आया वीडियो

ब्राह्मण हत्या करने वाले मुसलमान की हालत पतली, सबक सिखाने को CM Yogi ने भेजा ‘सिंघम’, जानें कौन हैं STF चीफ