कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की गई। इसके अंतर्गत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और इसकी मतगणना 19 अक्टूबर को की जाएगी। इस मामले की जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बताया की सीडब्ल्यूसी ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक की और अंतिम कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है।

कब होगी नामांकन की प्रक्रिया।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होगी।  इसका चुनाव 17 अक्टूबर को संपन्न होंगे और मतगणना और परिणामों की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी।

बैठक में अध्यक्ष पद के नाम पर नहीं हुई कोई चर्चा।

इस मामले पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक में अध्यक्ष के नाम पर चर्चा नहीं हुई है। हमने इस विषय पर चर्चा की है कि अध्यक्ष पद का चुनाव कब होना चाहिए और उसके लिए क्या-क्या तैयारियां  की जानी चाहिए। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावना है कि राहुल गांधी जी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें।

पार्टी के किन-किन वरिष्ठ नेताओं ने लिया बैठक में हिस्सा।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक ऑनलाइन हुई। ये बैठक रविवार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में की गई।सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए विदेश में हैं उनके साथ इस बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थी।

ये भी पढ़े- Health Tips: सोयाबीन को खाए रोजाना, मिलेंगे भरपूर फायदे।