India News (इंडिया न्यूज़), Bank Holiday on Holi: होली जिसको रंगों का त्योहार भी कहा जाता है, हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस साल होली 25 मार्च को पड़ा है। जिसकी वजह से देश के कई हिस्सों में कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाला है। अगर आपको भी अगले हफ्ते बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो जल्द से जल्द निपटा ले। इस बात का ध्यान रहे कि कई प्रदेशों में 22 मार्च से लेकर 29 मार्च के बीच बैंकों में अवकाश रहने वाला है। होली से पहले दूसरे शनिवार और रविवार के कारण भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम पूरा करना है तो उसकी प्लानिंग पहले ही कर लें।
इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
बता दें कि बिहार दिवस के कारण 22 मार्च को बिहार में बैंकों में अवकाश रहेगा। वहीं पूरे देश में 23 मार्च को चौथे शनिवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। वहीं 24 मार्च को रविवार की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।वहीं 25, 26 और 27 मार्च को होली के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में 22 मार्च से लेकर 29 मार्च तक आठ दिनों में से 7 दिनों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
ये भी पढ़ें:- Patanjali: बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, जानें पतंजलि से जुड़ा मामला
नेट बैंकिंग से होगा काम
बता दें कि, होली के दौरान बैंक बंद रहेंगे। सबको पता है कि बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है। ऐसे में बैंकों में लंबी छुट्टी के कारण कई बार ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आजकल नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई ने लोगों के काम को आसान कर दिया है। आप घर बैठे भी नेट बैंकिंग के सहारे एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं कैश ट्रांजैक्शन के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में CBI का बड़ा बयान, कर सकती है कुछ हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां