India News (इंडिया न्यूज़), IMD Weather Update, नई दिल्ली: देश में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। IMD के अनुसार, 9-10 अगस्त को कई राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना है। देश की राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। इसके अलावा ही न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है।
पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई जिलों में बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। मंगलवार, 8 अगस्त को विभाग ने राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही 11-12 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला बना रहेगा। सिक्किम, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी आने वाले 3 दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना है।
वहीं उत्तराखंड में तेज बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त बना रहेगा। नदी और नाले भी उफान पर हैं। बाढ़ का पानी सड़कों पर आ चुका है। एडवाइजरी जारी कर IMD ने लोगों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए हैं। बारिश के कारण राज्य में नैनीताल, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण तापमान में इजाफा देखने को मिला। जिस कारण उमस और गर्मी बढ़ गई है। हालांकि, राज्य में 15 अगस्त के बाद ही बारिश होने की आशंका है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, केरल और तटीय कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं सिक्किम और बंगाल में भी भारी से भी अधिक भारी बारिश की संभावना है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के बक्सर जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित…
Khalistani Arsh Dalla: खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में…
India News (इंडिया न्यूज़), Noida Crime: नोएडा के सेक्टर-117 स्थित सोरखा गांव से एक ऐसी…
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के ऐतिहासिक धार्मिक नगर बक्सर से बड़ी खबर…
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…
Gauhar Jaan Tawaif: गौहर जान को किसी भी महफिल में बुलाने के लिए स्पेशल ट्रीट…