India News (इंडिया न्यूज़), Weather Forecast, नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कुछ दिनों की बारिश के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। उत्तरी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है। जिसके चलते पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पूर्वी राज्यों, उत्तर प्रदेश, सिक्किम और बिहार में जमकर बारिश होगी। IMD का अनुमान है कि अगले 4 से 5 से दिनों में इन राज्यों में हल्की से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कई इलाकों में अगले 7 दिन तक बारिश की उम्मीद है।
वही देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल बारिश की को कोई भी उम्मीद नहीं है। मगर पछुआ हवाओं से लोगों को समय-समय पर राहत मिलती रहेगी। साथ ही एक-दो दिन में हल्की बारिश भी हो सकती है। IMD के मुताबिक, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री और अधिकमत तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हालांकि, पश्चिमी हवाओं की वजह से दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
Weather Forecast
भारतीय मौसम विभाग ने पूरे भारत के लिए पूर्वानुमान बुलेटिन में कहा कि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से बहुत तेज बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार, 9 से 13 अगस्त के दौरान हल्की बारिश की अनुमान है। मगर 9 और 10 अगस्त को बेहद जोरदार बारिश हो सकती है। पिछले महीने भी उत्तराखंड में बहुत ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। जिस कारण पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा।
IMD के अनुसार, अगले 5 दिन मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, असम, मिजोरम और नगालैंड में भी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही सेंट्रल, दक्षिण और पश्चिम भारत में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना है।
Also Read: