India News (इंडिया न्यूज), Diwali-Chhath Special Train: हर त्योहार की खुशी दोगुनी हो जाती है जब आप अपने परिवार के साथ होते हैं। दशहरा- दिवाली और छठ इन तीन त्यौहार की धूम यूपी बिहार राज्य में ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में जो लोग अपने घर से दूर रहते हैं वो अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। लेकिन ट्रेन की टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। कंफर्म टिकट, उसकी तो बात ही छोड़ दीजीए। ऐसे में हम लेकर आए हैं आपके लिए गुड न्यूज। रेलवे ने त्योहारों में यात्रियों को अपने घर जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए विशेष ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। खबर एजेंसी की मानें तो पांच स्पेशल ट्रेने दिल्ली से बिहार व उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए चलेंगी।

1.आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष (04060/04059)

सबसे पहले बात करेंगे आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष (04060/04059) ट्रेन की। यह सात नवंबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह साढ़े दस बजे चलेंगी। वापसी की बात करें तो आठ नवंबर से 29 नवंबर तक हर बुधवार व शनिवार को शाम पांच बजे से निकलेंगी। यह ट्रेन इन रूटों से हो कर गुजरेंगी जैसे; मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में ठहरेगी।

2. आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर विशेष (04488/04487)

त्योहार में अगर आप चार नवंबर को घर जाना चाह रहे हैं तो इस ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं।  यह चार नवंबर से 25 नवंबर तक हर शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.15 बजे से रवाना होंगी। वापसी पांच नवंबर से 26 नवंबर तक हर रविवार को गोरखपुर से शाम 5:25 बजे से करेगी। वातानुकूलित व शयनयान श्रेणी कोच वाली यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा व बस्ती में रुकेगी।

3.आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी विशेष (04010/04009)

अगर आप सात नवंबर के लिए टिकट ढूंढ़ रहे हैं तो वो भी मिल जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में आप टिकट बुक कर सकते हैं। सात नवंबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को यह ट्रेन चलेगी। जिसके तहत  यह आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.45 बजे चलना शुरु करेगी। नौ नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से यह रवाना होगी। वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य कोच वाली यह विशेष ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पुर्णिया, अररिया कोर्ट और अररिया में रुकेगी।

4. आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा विशेष (01664/01663)

16 अक्टूबर को भी आप छठ मनाने के लिए घर की ओर रुख कर सकते हैं। यह खास ट्रेन आपको घर तक छोड़ेगी। 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक यह ट्रेन चलेंगी। इस बीच हर सोमवार को पूर्वाह्न 11:10 बजे से आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार तक सहरसा से दोपहर 1:55 बजे से चलेगी। जिसका ठहराव हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा , हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और एस बख्तियारपुर है।

5.नई दिल्ली-दरभंगा विशेष (04012/04011)

सात नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक यह ट्रेन चलेगी। इस बीच यह हर मंगलवार व शुक्रवार को शाम 7.20 मलिट पर नई दिल्ली से रवाना होगी। वापसी आठ नवंबर से 29 नवंबर तक दरभंगा से शाम छह बजे से करेगी। जो की वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी।

यह भी पढ़ें:-