इंडिया न्यूज़ (UDAN): देश के हवाई अड्डों को आतंक रोधी सुरक्षा कवर के लिए तैयार किया जाएगा। केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत टियर-2 और टियर-3 शहरों में संचालित साठ से ज्याादा हवाई अड्डों को आतंकवाद-रोधी सुरक्षा कवर के तहत लाया जाएगा। इसके तहत 1,650 सैनिकों के साथ ही सशस्त्र सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती की जाएगी। यह जानकारी रविवार को अधिकारियों के द्वारा दी गई।
इस प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलनी बाकी है। मंजूरी मिलते ही यह प्रस्ताव लागू हो जाएगा। नागर उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने नागर उड्डयन मंत्रालय और सीआईएसएफ से परामर्श के बाद देशभर के छोटे हवाई टर्मिनलों से उड़ान भरने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया है। नागर उड्डयन मंत्रालय इसमें नियामक एजेंसी हैं, जबकि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) नरेंद्र मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने के लिए जिम्मेदारी है।
उड़ान योजना के तहत परिचालन करने वाले प्रत्येक हवाई अड्डे पर 57 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जिनमें से 27 सशस्त्र कर्मी सीआईएसएफ से लिए गए हैं, बाकी प्रमाणित निजी सुरक्षा एजेंसियों से लिए गए हैं। सीआईएसएफ देश के 66 प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की सुरक्षा करता है।
क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ करीब 1,650 कर्मियों को तैनात करेगा, जबकि प्रत्येक हवाईअड्डे के लिए निजी सुरक्षा कर्मियों को बीसीएएस द्वारा प्रमाणित लाइसेंस दिया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…